Feb 5, 2025

केंद्र सरकार के बजट के प्रस्ताव व लेबर कोड लागू करने के विरोध में धरना प्रदर्शन

 


धनबाद: बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पर 10 केंद्रीय श्रम संगठन ने संयुक्त रूप से भारत सरकार के बजट के प्रस्ताव एवं केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोड लागू करने के विरोध में जोरदार धरना- प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मंडली ने किया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी लेबर कोड श्रम संहिताओ के कार्योंनवयन अधिसूचित किया जाता है तो पूरे देश में मजदूर एवं ट्रेड यूनियनों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, श्रम संहिताओं की प्रतिया जलाकर,आंदोलन प्रदर्शन की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, जिसका समापन एक राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के रूप में होगा केंद्र सरकार को महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम, जीएसटी और उत्पाद शुल्क में कमी, शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना को लागू करना, सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण और राष्ट्रीय संसाधन की लूट को रोकना, खेत मजदूर, ठेका मजदूर, गिग वर्कर्स,स्कीम वर्कर्स क्षेत्र के श्रमिकों को राहत एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए इस धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से ए . के . झा,मानस चटर्जी, अर्जुन सिंह, हरि प्रसाद पप्पू , एस. एस. डे, रामप्रीत यादव, शकील अहमद, वैभव सिन्हा, अशोक साव, सपन बनर्जी, संतोष महतो, लगन देव यादव, सुरेश तांती, सुरेंद्र यादव, माधो सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रदेव यादव, कयूम खान का प्रमुख योगदान रहा

धनबाद में जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न


आज दिनांक 05 फरवरी 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। 


■इस दौरान अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर कुल 22 लोगों के प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई।


■इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली। साथ ही उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की भी जानकारी ली। इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 22 मामलों पर सुनवाई करते हुए, आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई।


■अनुकंपा समिति द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 07, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 01, सिविल सर्जन कार्यालय से 01, समाहरणालय से 01, बीआईटी सिंदरी से 02, एपीपी कार्यालय से 01, पथ प्रमंडल से 02, एसएनएमएमसीएच से 01, मेडिकल कॉलेज से 01, बीएसएफ से 02, एनएच से 01, जैप से 01, कल्याण विभाग से 01 प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई।


■बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसएसपी श्री एच पी जनार्दनन, डीआरडीए निदेशक श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता श्री दिलीप खलखो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Feb 3, 2025

लातेहार पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया


लातेहार: लातेहार पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली राजेश सिंह उर्फ राजेश जी उर्फ दुला सिंह उर्फ शैतान सिंह उर्फ टोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राजेश सिंह, प्रतिबंधित नक्सली संगठन संघर्ष जनमुक्ति मार्चा का सुप्रीमो है और उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने उसे चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 9 एमएम की एक देशी रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

क्या था मामला?

दरअसल, राजेश सिंह पिछले कुछ समय से थर्ड रेल लाईन निर्माण कम्पनी टीटीआईपीएल के संवेदक विकास तिवारी को लेवी के लिए व्हाट्सऐप पर धमकी दे रहा था। 27 जनवरी को उसने संवेदक को वीडियो कॉल पर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

इस मामले में संवेदक विकास तिवारी ने लातेहार थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कई मामलों में है आरोपी

राजेश सिंह एक कुख्यात नक्सली है और उस पर लातेहार और गुमला जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पिछले 13 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


Feb 1, 2025

दो वाहनों में आमने-सामने से भयंकर टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

A-terrible-head-on-collision-between-two-vehicles-four-people-seriously-injured

Dhanbad :
पूर्वी टुंडी पालोबेड़ा पेट्रोल पंप के पास दो वाहनों में आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे और अचानक नियंत्रण खोने के कारण आपस में टकरा गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Jan 31, 2025

वित्त मंत्री ने दिया कर संग्रह लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश


माइनिंग एरिया में चलने वाले वाहनों के कागजातों की जांच करने का दिया निर्देश

 

DHANBAD : मंत्री, वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य कर तथा संसदीय कार्य विभाग, राधाकृष्ण किशोर ने शुक्रवार को खनन, परिवहन, वाणिज्य कर, भू-राजस्व, नगर निगम सहित अन्य विभागों की वित्तीय वर्ष 2024 - 25 अंतर्गत राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति तथा उनके द्वारा राजस्व वृद्धि के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा।


समीक्षा करने के बाद मंत्री ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करना राज्य सरकार का उद्देश्य है। 

उन्होंने कहा कि खनन एवं परिवहन विभाग को समन्वय स्थापित कर माइनिंग एरिया के अंदर चल रहे वाहनों के कागजातों की जांच करने तथा पर्याप्त कागजात नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


 मंत्री ने कहा कि धनबाद जिले को विभिन्न स्रोत से राजस्व प्राप्त होता है। जिसमें कमर्शियल टैक्स में कतरास अंचल में सबसे कम राजस्व प्राप्त हुआ है। कतरास अंचल 58.91% लक्ष्य से पीछे है। पूछने पर कतरास अंचल के डीसी कमर्शियल टैक्सेस इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसलिए उनको शोकोज किया है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


 मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल से अब-तक 32 करोड़, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से 197 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 208 करोड़, दामोदर वैली कारपोरेशन से 521 में 488 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। 


जीएसटी को लेकर माननीय मंत्री ने कहा कि अब डिफाल्टर का बैंक अकाउंट अटैच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएhसटी नंबर लेने में जो बैंक अकाउंट दिया जाएगा उसमें टर्नओवर के अनुरूप निश्चित राशि अकाउंट में रखना अनिवार्य होगा।


पत्रकार वार्ता से पहले मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की। 


उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि विधायिका और कार्यपालिका मिलकर काम करेगी तो राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी। उन्होंने वित्तीय अनुशासन को मजबूत बनाने के लिए सभी विभाग को 31 मार्च 2025 तक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।


बैठक में माननीय वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्य कर सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त विनय कुमार सिन्हा, राज्य कर पदाधिकारी अनिरबान आईच, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, ध्रुव नारायण राय, गालिब अंसारी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Jan 30, 2025

कार्मेल स्कूल प्रकरण: पीड़ित अभिभावकों ने साक्ष्य को सुरक्षित रखने की मांग


Dhanbad :
कार्मेल स्कूल प्रकरण में पीड़ित अभिभावकों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक में स्थित धरना स्थल पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की. जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि साक्ष्य, सबूत, सीसीटीवी फुटेज, लड़कियों के शर्ट से कोई छेड़ छाड़ ना हो. सभी साक्ष्य को सुरक्षित रखा जाए.

पीड़ित अभिभावकों ने बताया कि वे अपनी बेटियों के साथ मार्च तक शांत रहेंगे, क्योंकि सारे बच्चों की परीक्षा सामने आ गई है. लेकिन इसके बाद वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

उन्होंने राष्ट्रपति को समर्पित पत्र लिखा है, एनसीपीसीआर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है, मानव संसाधन विभाग में पत्र लिखा है, और डालसा, सीडब्ल्यूसी, बाल आयोग रांची की जांच रिपोर्ट की मांग की है.

इस अवसर पर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सुमीत नारायण, इमरान मलिक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने पीड़ित अभिभावकों को समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं.

इस विचार गोष्ठी में अनिल कुमार जैन, राजीव शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, विजय झा, गौतम मंडल, नवीन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश चौहान, इमरान मलिक, सुमीत नारायण, श्रीकांत अंबष्ट, हारून रशीद, जफरुद्दीन खान, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी,सुनील सिंह, दिनेश सिन्हा, रूबी देवी, शांति देवी, सिंपल देवी, सोनिया देवी, रेखा देवी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने पीड़ित अभिभावकों को समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित अभिभावकों के साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई में सहयोग करेंगे.

सरायकेला के कांड्रा में टेलर की दुर्घटना, वन विभाग की दीवार टूटी


सरायकेला :
जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। रात करीब 11:30 बजे टेलर संख्या NL01AD-9921 सड़क किनारे खड़ी थी, जो अचानक लुढ़ककर वन विभाग में घुस गई। इस घटना में वन विभाग की बाउंड्री वॉल टूट गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

टेलर के चालक ने बताया कि वह रात 11:30 बजे वाहन में सोया हुआ था, जब अचानक टक्कर की आवाज से उसकी नींद खुली। उसने बताया कि वह चालियामा से आयरनओर की गोली लेकर रामगढ़ जा रहा था और कांड्रा मोड़ में सड़क किनारे टेलर खड़ा कर सो गया था। चालक के अनुसार, टेलर का हवा घटने से यह घटना घटी।

यह पहली बार नहीं है जब कांड्रा में ऐसा हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई बार भारी वाहनों की वजह से वन विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है। उक्त मार्ग से 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन यहां नियम कानूनों को ताक पर रखकर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रहती है। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की नजर में यह मामला नहीं आता है। अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक बगैर वाहनों के चक्के के पीछे जाम लगाए हैंड ब्रेक के भरोसे गाड़ियों को खड़ी कर बाहर निकल जाते हैं, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती र

हती हैं।

Jan 28, 2025

धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन


Dhanbad : धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी द्वारा किया गया । 


माननीय सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी तथा माननीय सांसद श्री कालीचरण सिंह जी बैठक में उपस्थित हुए । साथ ही माननीया केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, माननीय सांसद श्री ढुलू महतो, माननीय सांसद श्री मनीष जायसवाल, माननीय सांसद डॉ. राजेश मिश्र, माननीय सांसद डॉ. सरफराज अहमद, माननीय सांसद श्री आदित्य प्रसाद, माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार वर्मा, माननीय सांसद श्री दीपक प्रकाश तथा माननीया सांसद श्रीमती महुआ माजी के प्रतिनिधि आज की बैठक में उपस्थित थे । माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास तथा यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये गए । माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।


इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसदगण एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया । महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि धनबाद मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि धनबाद मंडल भारतीय रेल में माल लदान में महत्वपूर्ण स्थान रखता है एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी धनबाद मंडल द्वारा माल लदान एवं इससे प्राप्त आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है । महाप्रबंधक ने माननीय सांसदों को अवगत कराया कि इस वर्ष में यात्री सुविधा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 03 स्टेशनों पर उपरगामी पुल का निर्माण, 05 स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तार का कार्य पूरा किया गया है । इसी तरह 08 स्टेशनों पर दिव्यांग शैचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । धनबाद स्टेशन पर रेल कोच रेस्टुरेंट भी खोला गया । अनारक्षित टिकट आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए रेणुकूट, चोपन तथा बरकाकाना में दो-दो एटीवीएम का प्रावधान किया गया । यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन कायंबटूर के लिए तथा जम्मूतवी एवं नासिक रोड के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया गया । न्यू गिरीडीह से रांची के लिए इंटरसिटी का परिचालन प्रारंभ किया गया जिसका मार्ग विस्तार अब मधुपुर तक कर दिया गया है । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् प्रारंभिक चरण में 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसका कार्य विभिन्न चरणों में है । एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत् 26 स्टेशनों पर स्टॉल/ट्रॉली लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र के हस्तशिल्पियों एवं स्थानीय उत्पाद को उत्सावर्धन तथा उत्पाद को एक बेहतर बाजार मिल रहा है । माननीय सांसदों ने अपने क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव, नई रेल परियोजनओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी, जिससे महाप्रबंधका द्वारा माननीय सांसद को अवगत कराया गया ।


महाप्रबन्धक ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।


Jan 26, 2025

सीआईएसएफ को परेड के लिए मिला प्रथम पुरस्कार


Dhanbad : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस - 3 गोविंदपुर, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), गृह रक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज), एनसीसी (गर्ल्स) तथा स्काउट एवं गाइड के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया।

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सीआईएसफ को उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने प्रथम पुरस्कार, एनसीसी बॉयज को वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने द्वितीय एवं स्काउट एंड गाइड को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।



उत्पाद विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।

जिसमें उत्पाद विभाग, टाटा स्टील जामाडोबा, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, डीआरडीए, आपूर्ति, परिवहन, गव्य, पीएचडी, नगर निगम, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), सहकारिता, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम), सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड तथा उद्योग केन्द्र द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इसमें उत्पाद विभाग की झांकी को प्रथम, आपूर्ति को द्वितीय एवं जिला परिवहन कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने उत्पाद विभाग को, उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए आपूर्ति विभाग को तथा उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला परिवहन कार्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। 


उपायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट व अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस लाइन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मिश्रित भवन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय (पुराना समाहरणालय) परिसर व रेड क्रॉस भवन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने गांधी सेवा सदन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने नगर निगम कार्यालय, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो ने एलआरडीसी कार्यालय तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने परिवहन कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया।

Jan 25, 2025

धनबाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सरकारी अस्पताल

धनबाद।
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने से मौत होने का आरोप लगाया।

मृतक की पहचान कोलाकुसमा के धीवर बस्ती निवासी सतीश धीवर के रूप में हुई है। सतीश धीवर को 7 जनवरी को अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने बताया कि सतीश धीवर की स्थिति शाम तक ठीक थी, लेकिन शाम को अचानक उनकी सांस चलनी बंद हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को दी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के कारण सतीश धीवर की मौत हुई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Jan 24, 2025

एशियन हॉस्पिटल धनबाद में किडनी ट्रांसप्लांट व बाईपास सर्जरी सुविधा शीघ्र शुरू होगी: अनुपम पांडे


धनबाद :
एशियन हॉस्पिटल का आगामी एक फरवरी को पूरे भारत के मरीजों को चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के गौरवपूर्ण 15 साल पूर्ण हो जाएंगे। एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने मीडिया से एशियन हॉस्पिटल की उपलब्धियों , आगामी नवीनतम चिकित्सीय योजनाओं और हॉस्पिटल के सामाजिक दायित्वों के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि एशियन हॉस्पिटल धनबाद के अलावा नोएडा, फरीदाबाद,नई दिल्ली, पटना और मुरादाबाद सेंटर में मरीजों की सेवा में समर्पित रूप से कार्यरत है। कहा कि हमारे चेयरमैन के नेतृत्व में हर एक एशियन हॉस्पिटल सेंटर में चिकित्सा के हर विभागों में नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जाता है और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के पास उपलब्ध कराई जाती है ताकि आकस्मिक व जटिल से जटिल मर्ज का इलाज प्रक्रिया जल्द शुरू कर मरीज को स्वस्थ किया जा सके।बताया कि वर्तमान में धनबाद एशियन हॉस्पिटल में 18 डायलिसिस मशीनों की उपलब्धता से धनबाद की सबसे बड़ी डायलिसिस सेंटर है।जिसमें 1500 से अधिक लोग हर महीने डायलिसिस करवा रहे हैं। दिल्ली एशियन हॉस्पिटल सेंटर में वर्तमान में हर महीने 10 मरीजों के सफल किडनी ट्रांसप्लांट होते हैं और अब सबसे महत्वपूर्ण धनबाद एशियन हॉस्पिटल सेंटर में बहुत ही शीघ्र किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एक्टिवेट करने जा रही है धनबाद में किडनी ट्रांसप्लांट सेवा शुरू होने से किडनी रोगियों को धनबाद में ही कम खर्च में एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट करने की सुविधा मिल जाएगी। जो किडनी मरीज बहुत दिनों से अपना डायलिसिस करवा रहे हैं अगर उनके परिवार में कोई डोनर हो तो किडनी ट्रांसप्लांट से उनकी जिंदगी बदल जाएगी। और साथ ही हॉस्पिटल में दूसरा कैथ लैब की भी सुविधा उपलब्ध हो रही है । कार्डियक सर्जरी की अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की शीघ्र ही चिकित्सा के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जिसका उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।साथ ही एशियन अस्पताल प्रबंधन का पूरा प्रयास है कि इसी वर्ष 2025 में बाईपास सर्जरी और उनसे संबंधित सर्जरी धनबाद सेंटर में की जाएगी जिससे धनबाद एवं आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों में काफी खर्च करके इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। श्री पांडे ने आने वाले केंद्र सरकार के बजट के बारे में श्री पांडे ने बताया कि सरकार से उम्मीद है कि बजट में हेल्थ पर खर्च बढ़ाया जाए। सेंट्रल गवर्नमेंट ने पूर्व में कई कार्यक्रम व योजनाएं चलाएं हैं लेकिन आज भी क्षय रोग (टीबी) जैसी बीमारी का खत्मा नहीं किया गया है। हमारी यह उम्मीद है कि इस बजट में टीवी की खात्मा के लिए कारगर उपाय किया जाए।

धनबाद के पांच लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर को केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने किया सम्मानित


धनबाद:
बेकार बाँध स्थित ब्लेसिंग हॉल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित संविधान गौरव दिवस अभियान कार्यक्रम में अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक सह लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुनील बाँसफोर, लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर अमरजीत बाँसफोर, लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर मुकेश बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुयश भारती को भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान नें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

वहीं अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुनील बाँसफोर, अमरजीत बाँसफोर, मुकेश बाँसफोर, सुयश भारती एवं तलवारबाजी के स्टेट प्लेयर अखिलेश बाँसफोर, रूपेश, नितेश, निकेश ये सभी खिलाडियों ने कमलेश पासवान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिरूप सौंपी। इस अवसर पर धनबाद के सांसद ढुलु महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा,भाजपा के धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह को लेकर हुआ परेड का पूर्वाभ्यास


Dhanbad :
गोल्फ ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर आज परेड का पूर्वाभ्यास किया गया।
इसमें उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही परेड की सलामी ली। 

परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून ने आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई है। परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे, इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग लेने वाले प्लाटून का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी। 

गोल्फ ग्राउंड में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एसडीएम राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।