Jan 17, 2025

करमदाह मेला से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल


Dhanbad :
धनबाद - जामताड़ा बॉर्डर के समीप कर्मदाह मेला के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान गोविंदपुर के जमडीहा पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड निवासी हाशिम अंसारी के रूप में हुई है। वह अपने घर से मेला घूमने के लिए निकला था और मेला घूमकर वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ। हाशिम अंसारी के परिवार में उनकी मौत के बाद कोहराम मच गया है।
हादसा कर्मदाह मेला से लगभग 200 मीटर दूरी पर एक पुल पर हुआ, जहां दो बाइक आपस में टकरा गईं। तेज रफ्तार के कारण बाइक नियंत्रित नहीं हो पाईं और दोनों बाइक एक दूसरे से जोरदार टकरा गईं। इस हादसे में हाशिम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।



घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती शुरू, 27 जनवरी तक करें आवेदन


नई दिल्ली :
भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु पदों के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु के लिए पंजीकरण 27 जनवरी, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकेगा। 

■उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 7 जनवरी 2025 सुबह 11 बजे से 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती में 1 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008( दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। साथ ही इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट से ले सकते हैं।

प्रवासी मजदूरों के निबंधन,लाभ के लिए कार्यशाला का आयोजन


Dhanbad :
जिले के बलियापुर प्रखंड में प्रवासी मजदूरों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला एवं "Mobilization cum skill awareness" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

■इस कार्यशाला में सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने प्रवासी श्रमिकों से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैसे श्रमिक जो रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों, देशों में रोजगार के बेहतर तलाश में जाते हैं वे अनिवार्य रूप से श्रमाधान.झारखण्ड.जी0ओ0भी0.कॉम पोर्टल पर प्रवासी मजदूर अधिनियम 1979 के अंतर्गत निबंधन कराकर जाएं ताकि श्रमिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो ।

बचपन की है यही पुकार, शिक्षा है हमारा जन्म सिद्ध अधिकार

■उनके द्वारा बताया गया कि सामान्य मृत्यु, दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के कारण जिले के प्रवासी श्रमिक की मृत्यु/अशक्त होने पर उन्हे अपने घर तक लाने के लिए 50 हजार तक की राशि मुख्यमंत्री झारखण्ड प्रवासी श्रमिक दुर्घटना कोष से दी जायेगी,प्रवासी श्रमिक की दुर्घटना में दो अंग या दोनों ऑख या अंग की हानि होने पर एवं दुर्घटना/प्राकृतिक आपदा में श्रमिक की मृत्यु होने पर पंजीकृत एवं अपंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को 75 हजार से दो लाख रूपये तक का भुगतान किया जायेगा। 

■जिला कौशल पदाधिकारी तथा UNDP धनबाद के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई , योजना के अंतर्गत चल रहे सभी उपयोजना के अंतर्गत चल रहे केंद्रों की तथा विभिन्न प्रशिक्षण विषय के बारे में जानकारी दी गई। 

■प्रखंड के सभी बेरोजगार युवाओं को योजना से जोड़ने हेतु गहन चर्चा की गई, तथा उपस्थित मुखिया एवं पार्षद द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह पूर्ण रूप से सहायता करेंगे तथा युवाओं को प्रशिक्षण से जुड़ने में मदद एवं प्रेरित करेंगे।

■सहायक श्रमायुक्त के द्वारा श्रम विभाग के संचालित सभी योजनाओं का जानकारी विस्तृत रुप में प्रोजेक्टर (ओडियो, विडियो)के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं सभी आगन्तुकों से अपील किया गया कि जो भी मजदुर अपने राज्य से दूसरे राज्य में कार्य करने जाते है वे अपना निबंधन प्रवासी मजदूर के रुप में श्रम विभाग में जरुर करवायें। साथ ही सहायक श्रमायुक्त द्वारा बिभाग से संचालित झारखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना/ झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन तथा मुख्यमंत्री सारथि योजना अंर्तगत संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई ।

बाल मजदूरी है अभिशाप, बच्चों से मजदूरी करवाना है पाप

■साथ हीं उन्होंने बाल एवं किशोर श्रम किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 की जानकारी दी। इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने निम्नलिखित जानकारी दी-

बाल श्रम यानि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य लेना सामाजिक कुरीति ही नहीं कानूनन अपराध है।


•किसी भी नियोजन में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन प्रतिबंधित है।


•किसी भी खतरनाक नियोजन एवं प्रक्रिया में 18 वर्ष से कम आयु के अल्पव्यस्कों का नियोजन प्रतिबंधित है।


•यदि इन कार्यों में 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका/अल्पव्यस्क नियोजित पायें जाते है तो दोषी नियोजकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।


•किसी भी प्रतिष्ठान में 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों का व खतरनाक नियोजनों में आयुवर्ग 14-18 वर्ष का नियोजन प्रतिषेधित्त है। उल्लंघन की स्थिति में 20,000 रूपये से 50,000 रूपये तक का जुर्माना अथवा 6 मास से 2 वर्ष तक का कारावास या दोनों हो सकता है। 


•सभी से अपील है कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी नियोजन में तथा 18 वर्ष से कम उम्र के अल्पवयस्कों से खतरनाक नियोजन या प्रक्रिया में कोई कार्य न लें।


यदि किसी घर, होटल, ढाबा, ईटभट्ठा मोटर गैरेज, क्रशर इत्यादि में कोई बाल श्रमिक या किसी खदान, कारखाना इत्यादि खतरनाक प्रक्रिया में अल्पव्यस्क कार्यरत पाया जाता है तो इसकी सूचना टॉल फ्री संख्या 18003456526 एवं 1098 पर दी जा सकती है।


■मौके पर ब्लॉक के प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को किया गया नष्ट


Khunti:
खूंटी पुलिस ने अफीम के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरे दिन चली इस कार्रवाई में 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को नष्ट किया गया है। इस अभियान में सोयको थाना क्षेत्र के कुड़ापुर्ति पंचायत, मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे, उड़ीकेल, तपिंगसरा और बुड़िमा तथा मारंगहादा क्षेत्र के लांदूप गांवों में ग्रामसभाओं की बैठकें हुईं।


इन बैठकों में ग्रामसभाओं ने अपने-अपने गांवों में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि खूंटी सदर थाना क्षेत्र के मुरही व दबगना में 10 एकड़, अड़की के उलिहातू व सुराकोचा में 18 एकड़, मारंगहादा के पतराटोली और लांदूप में 15-15 एकड़ में लगे अफीम की फसलों को नष्ट किया गया।


इसके अलावा, मुरहू थानेदार रामदेव यादव ने सुदूर गांवों में पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं को कम्बल बांटे। एसडीपीओ वरूण रजक ने भी खूंटी सदर थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के विरोध में जागरूक किया। एसपी ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे अवैध अफीम की खेती की सूचना पुलिस को दें, जिससे इसे रोकने में मदद मिल सके।

Jan 16, 2025

खूंटी में बिरसा कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

A-student-of-Birsa-College-in-Khunti-committed-suicide-by-hanging-himself


छात्र ने लगाई फंसी

Khunti :
बिरसा कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र सुनील मुंडू ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खूंटी शहर के लोबिन बगान रोड नंबर दो में रहता था और बिरसा कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था।

पिता ने सुनाई आपबीती

सुनील के पिता जोसेफ मुंडू ने बताया कि उनका पुत्र घर में हमेशा गुमसुम रहता था और परिवार के सदस्यों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह घर में अकेला था, और अपराह्न लगभग डेढ़ बजे उसकी बहन सुषाना ने उसे फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया।

इसे भी पढ़े: कारू यादव गिरफ्तार

सुषाना ने शोर मचाया, और लोग जुटकर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। उन्होंने सुनील को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

धनबाद पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी और बमबारी की घटना में कारु यादव सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी और बमबारी की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कारु यादव उर्फ देवेंद्र यादव, रौशन यादव, नरेश कुमार यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. एसएसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां और 7.85 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

इस मामले में मधुबन थाना में कांड संख्या 01/25, 02/25 और 03/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सड़क दुर्घटना : जमशेदपुर में एक युवक की मौत

पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद किए गए हथियार और नकदी को जब्त कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 353, 332 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

सड़क दुर्घटना में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना

जमशेदपुर :
एक दुखद घटना में जमशेदपुर चाईबासा से लौटते समय जय किशन नामक एक युवक, जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कार्यरत था, सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। यह घटना चौक के पास हुई, जब उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान जय किशन दम तोड़ा

हादसे में गंभीर रूप से घायल जय किशन को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना ने उसके परिवार और जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। अब पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

परिवार गहरे सदमे में 

जय किशन के परिवार ने बताया कि वह एक अच्छे और मेहनती युवक थे। उनकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जय किशन की मौत के बाद से घर में मातम का माहौल है।

Jan 15, 2025

भारतीय सेना दिवस पर कर्नल जे के सिंह ने की उद्‌घोषणा


धनबाद : धनबाद के निवासी कर्नल जे के सिंह जो वर्तमान में झारखण्ड पुलिस में कमांडेंट के पद पर तैनात है। बुधवार 15 जनवरी को इन्होंने भारतीय सेना दिवस परेड में कमेन्टरी की। यह 15 जनवरी को प्रात: 7:52 से 10:06 पर दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ। इस वर्ष भारतीय सेना दिवस परेड जो कि भारतीय सेना की वीरता और बलिदान का प्रतीक है, महाराष्ट्र के बी इ जी सेंटर पूणे में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान थलसेनाध्यक्ष जेनाल उपेन्द्र द्विवेदी, परम विशिष्ट सेवा मैडल, बौ अति विशिष्ट सेवा मैडल की ओर सभी ऑफिसर्स और अन्य पद को शुभकामना सन्देश दी। और सभी सैनिकों को भारतीय सेना की महान परंपरा के प्रति निष्ठावान बने रहने और देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा दिए। कार्यक्रम के दौरान जिन शूरवीर सैनिकों ने मातृ भूमि की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए, उन शहीद परिवार को और अदम्य साहस प्रदर्शन करने वाले वीर सैनिकों को थलसेनाध्यक्ष ने सम्मानित किया। कर्नल सिंह बतौर हिन्दी कमेन्टेटर पिछले तकरीबन दो दशकों से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में विशेष योगदान दे रहे हैं। 

 अनुराग गुप्ता, आईपीएस पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक ने हमेशा से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विशेष योगदान देने के किए कर्नल सिंह सहित समस्या बल को प्रेरित किया है। यह राष्ट्र और राज्य के लिए गौरव की बात है।कर्नल सिंह भारतीय सेना की गौरव गाथा जो कि भारतीय सेना के सैनिक की प्राचीन काल से अब तक की यात्रा का वृतान्त है, वहाँ इस कार्यक्र में भी बतौर उद्‌घोषक अपना योगदान दिया। आर्मी पैरालिम्पिक नोड जिसमें ऐसे सैनिक जिन्होंने युद्ध में अपने अंगों का बलिदान दिया और खेल के क्षेत्र में देश के लिए लड़ना चाहते हैं, उसे राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है, उस पर आधारित फिल्म में कर्नल जे के सिंह की ही वॉयस ओवर रिकॉर्ड किया गया है। 

इस उद्‌घाटन के दौरान नायब सूबेदार होकाटो सेमा पेरिस 2024 पैरालंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सीटिंग शॉटपुल और सिमरन पत्नी नायक गजेन्द्र 200 मीटर स्प्रिंट नोड उद्‌घाटन में मौजूद रहे। इसका उद्‌घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया।रक्षामंत्री जवानों के साथ चायपान कार्यक्रम में शामिल हुए। वहाँ भी झारखण्ड पुलिस की आवाज कर्नले जे के सिंह की उपस्थिति उद्‌घोषक के रूप में हुई।

बीसीसीएल द्वारा युवा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में राजकमल का उत्कृष्ट प्रदर्शन



बच्चे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श माने: सुमन्त कुमार मिश्र

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें राजकमल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्र ने यह कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से समय-समय पर बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही, ऐसे बच्चे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। बच्चे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श माने।

 15 स्कूलों के 150 बच्चों ने लिया हिस्सा

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला नगर (जुबली पार्क) में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर धनबाद स्थित 15 स्कूलों के 150 बच्चों के लिए बहुविकल्पीय(MCQ) , चित्रकला , भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद से प्रश्नोत्तरी कनिष्ठ वर्ग में समृद्ध कुमार द्वितीय स्थान और कुणाल मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के प्रत्यूष हर्ष ने द्वितीय स्थान ,

 चित्रकला प्रतियोगिता में

 प्रियांशु चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं सामूहिक क्विज प्रतियोगिता में कृष पाठक और सौरभ नारायण को तृतीय स्थान मिला।

इन्होंने दी बधाई 

इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव कुमार अग्रवाल, सहसचिव दीपक रुइया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ,समिति के अन्य सदस्य, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्र, उपप्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार एवं छंदा बनर्जी ने विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद युवा संगम के तहत उत्तराखंड के कल्चरल एक्सचेंज डेलीगेशन की मेजबानी के लिए तैयार

IIT ism में 50 युवा प्रतिभागियों के एक प्रतिनिधिमंडल

Dhanbad :
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, "एक भारत श्रेष्ठ भारत" मिशन के तहत शिक्षा मंत्रालय की पहल "युवा संगम" के तहत उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए 50 युवा प्रतिभागियों के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह पांच दिवसीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 16 जनवरी 2025 से शुरू होगा, जिसमें युवाओं को झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सुंदर परिदृश्यों और औद्योगिक क्षमता को देखने का अवसर मिलेगा।

50 युवा प्रतिभागियों के एक प्रतिनिधिमंडल होंगे शामिल 

प्रतिनिधिमंडल में 25 पुरुष और 25 महिला प्रतिभागी शामिल होंगे, जो आईआईटी रुड़की से प्रोफेसर सुनील कृष्ण के नेतृत्व में पांच-सदस्यीय टीम और चार समन्वयकों के साथ आएंगे। यह यात्रा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में शाम 4 बजे आयोजित स्वागत समारोह के साथ आधिकारिक रूप से शुरू होगी। इस अवसर पर प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, निदेशक, आईआईटी (आईएसएम); प्रोफेसर एमके सिंह, डीन (अकादमिक्स); एसके गुप्ता, डीन (छात्र कल्याण); और प्रोफेसर संजीव आनंद साहू, झारखंड राज्य नोडल अधिकारी, युवा संगम, उपस्थित रहेंगे।

यात्रा की मुख्य विशेषताएं:

17-18 जनवरी: प्रतिनिधिमंडल रांची की दो दिवसीय यात्रा पर जाएगा, जो 17 जनवरी को राजभवन की यात्रा से शुरू होगी। इसके बाद 18 जनवरी को झारक्राफ्ट सेंटर, पहाड़ी मंदिर और राजधानी के अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा किया जाएगा।

19 जनवरी: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद लौटने के बाद, समूह औद्योगिक और सामाजिक मिशनों की जानकारी प्राप्त करेगा। प्रतिभागी लॉन्गवाल गैलरी का दौरा करेंगे और सेंटर ऑफ सोसाइटी मिशन (सीएसएम) द्वारा आयोजित गतिविधियों में भाग लेंगे, जिसमें सीएसएम द्वारा गोद लिए गए गांवों की यात्राएं भी शामिल हैं।


20 जनवरी : प्रतिभागी धनबाद के प्रसिद्ध कोयला खदानों का दौरा करेंगे, जिसमें बीसीसीएल द्वारा संचालित लोदना और मूनिडीह कोयला खदानें शामिल हैं। यह दौरा उन्हें क्षेत्र की खनन गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा।


21 जनवरी : अंतिम दिन, टीम दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के जल विद्युत परियोजना का दौरा करेगी। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में आयोजित समापन सत्र के साथ समाप्त होगा, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल रुड़की के लिए वापसी यात्रा शुरू करेगा।

संबंधों को मजबूत करना

यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और आईआईटी रुड़की के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य झारखंड और उत्तराखंड के युवाओं के बीच आपसी समझ और एकता को बढ़ावा देना है। इससे पहले, 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक, झारखंड के 43 युवाओं ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया था, जिससे दोनों राज्यों के बीच संबंध मजबूत हुए।

प्रोफेसर संजीव आनंद साहू ने कहा, "युवा संगम पहल राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और भारत की सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विविधता को अगली पीढ़ी के सामने प्रदर्शित करने की दृष्टि को दर्शाती है।"

Jan 14, 2025

चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में


 Dhanbad : धनबाद जिला अर्न्तगत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत दिनांक-29.12.2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच हेतु दिनांक-16.01.2025 से 18.01.2025 तक समय निर्धारित करते हुए मोमको मोड स्थित हवाई पट्टी स्थल चयनित किया गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से बदलते हुए मेमको मोड स्थित मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, नियर हवाई पट्टी, मेमको मोड, धनबाद निर्धारित किया गया है।  सभी सफल अभ्यर्थी शारीरिक जॉच हेतु मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड, धनबाद में पहुँचेंगे। समय एवं अन्य जानकारी अधिकृत वेबसाईट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित की जायेगी। सभी सफल अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाईट का अवलोकन समय समय पर करते रहेंगे।

आईआईटी आईएसएम धनबाद के पूर्व छात्र अमिताभ रंजन सोलर फ्यूचर एलायंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल


Dhanbad :
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के पूर्व छात्र अमिताभ रंजन सोलर फ्यूचर एलायंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए हैं। श्री रंजन आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के बीटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोग्राम (1993 बैच) के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं, जिन्हें सोलर फ्यूचर एलायंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल होने के लिए चुना गया है।

सोलर फ्यूचर एलायंस एशिया और ग्लोबल साउथ कंपनी

सोलर फ्यूचर एलायंस एक प्रमुख मंच है जो एशिया और ग्लोबल साउथ के ऊर्जा संक्रमण को सौर ऊर्जा की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग करके बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। श्री रंजन का शासन, सार्वजनिक प्रशासन और ऊर्जा संक्रमण में व्यापक अनुभव जलवायु कार्रवाई के मिशन के लिए एक अमूल्य संपत्ति बनाता है।

 रंजन का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव

श्री रंजन ने सिविल सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में 25 वर्षों से अधिक का पेशेवर अनुभव हासिल किया है, जिसमें उन्होंने नवाचार, नेतृत्व और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है। वर्तमान में, वह भारतीय प्रशासनिक सेवा संस्थान (आईआईपीए), नई दिल्ली में रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत हैं, जहां वह भारत में सिविल सेवकों के लिए क्षमता निर्माण में सबसे आगे हैं।

आईआईटी आईएसएम ने दी बधाई

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद समुदाय इस अद्वितीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है और श्री अमिताभ रंजन को इस प्रतिष्ठित भूमिका में शामिल होने पर अपनी शुभकामनाएं दे रहा है, जो एक उज्ज्वल, स्वच्छ और अधिक स्थायी भविष्य की दिशा में योगदान कर रहा है।

कार्मेल स्कूल में छात्राओं के शर्ट उतरवाने का विवाद: एसडीएम ने जांच के बाद कहा - कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला

Carmel school

Dhanbad :
धनबाद के डिगवाडीह में स्थित कार्मेल स्कूल में एक विवादास्पद घटना घटी, जिसमें छात्राओं को उनके शर्ट उतरवाने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना ने तीन दिनों तक चली कार्रवाई के बाद एक अजीबोगरीब निष्कर्ष पर पहुंची, जिसमें कहा गया कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हुआ है। परिजनों और स्कूल प्रबंधन ने विवाद को सुलझा लेने का दावा किया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या विवाद वास्तव में सुलझ गया है या दबाव बनाकर सुलझाया गया है?

सीसीटीवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं : एसडीएम 

इस मामले में एसडीएम ने जांच की और कहा कि सीसीटीवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। लेकिन यह सवाल अभी भी अनुत्तरित है कि अगर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था, तो फिर विवाद क्यों हुआ? और अगर छात्राओं के शर्ट खोलवाये गये थे, तो फिर यह आपत्तिजनक क्यों नहीं हैं?

स्कूल प्रिंसिपल ने जताया खेद

स्कूल प्रिंसिपल ने खेद जताते हुए कहा है कि छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन यह घटना अभी भी एक बड़ा सवाल छोड़ती है कि क्या वास्तव में कुछ भी गलत नहीं हुआ है? क्या स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने विवाद को सुलझाने के लिए दबाव बनाया है?