Jan 14, 2025

चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में


 Dhanbad : धनबाद जिला अर्न्तगत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत दिनांक-29.12.2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच हेतु दिनांक-16.01.2025 से 18.01.2025 तक समय निर्धारित करते हुए मोमको मोड स्थित हवाई पट्टी स्थल चयनित किया गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से बदलते हुए मेमको मोड स्थित मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, नियर हवाई पट्टी, मेमको मोड, धनबाद निर्धारित किया गया है।  सभी सफल अभ्यर्थी शारीरिक जॉच हेतु मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड, धनबाद में पहुँचेंगे। समय एवं अन्य जानकारी अधिकृत वेबसाईट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित की जायेगी। सभी सफल अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाईट का अवलोकन समय समय पर करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.