Dec 31, 2024

केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 3 वर्षों में 7 हजार कंबल का किया वितरण


Dhanbad : धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को करते हैं। सेवा चाहे वह पुराना बर्ष का विदाई हो या नया वर्ष का स्वागत,संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं। 



और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा।


रोज की तरह आज का सेवा में सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष,अजय कुमार चौधरी सचिव,रॉबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,प्रभाष चंद्र,राजु प्रसाद साँव,परमजीत अरोड़ा,गौरब अरोड़ा,नील कमल खावास मीडिया प्रभारी एवं मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

नए साल पर जुबिली पार्क का गेट रहेगा बंद



जमशेदपुर: नए साल के मौके पर ऐतिहासिक जुबिली पार्क में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाटा स्टील प्रशासन ने पार्क के गेट को बंद करने का फैसला लिया है। यह आदेश 2 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। टाटा प्रबंधन द्वारा लिया गया यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना या दुर्घटना से बचा जा सके।


हर साल नए साल के मौके पर जुबिली पार्क में जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों से भी हजारों की संख्या में पर्यटक और सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में पार्क में भीड़ का प्रबंधन करना कठिन हो जाता है, और संभावित खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


इस फैसले का सैलानियों ने भी समर्थन किया है, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जुबिली पार्क के गेट बंद होने से अब सैलानियों को कुछ असुविधा जरूर हो सकती है, लेकिन सभी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण यह निर्णय आवश्यक था।


टाटा स्टील और जुबिली पार्क प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि नए साल का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में हो।

जमशेदपुर पुलिस की नए साल की चेतावनी: शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई


जमशेदपुर : 
शहर में नए वर्ष के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने उन लोगों को चेतावनी दिया है, अगर पकड़े गए तो नया साल जेल में बिताना होगा, बाता दे कि पूरे शहर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया, जहां सिटी एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी देर रात सड़क खुद मौजूद रहे, वहीं पूरे शहर में 31 और 1 जनवरी कि रात 30 जगह पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा, नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कि नजर रहेगी, सिटी एसपी नें बताया कि पूरे शहर में नए वर्ष को लेकर जिला पुलिस ने विशेष तैयारी की है, सादे लिबास में पुलिस कई जगहों पर तैनात रहेगी, सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस की नजर रखेगी, वहीं पूरे शहर में 30 जगह पर चेकिंग पोस्टर लगाकर ड्रग एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा, नए वर्ष के जश्न में किसी तरह कोई वरदान करता है तो उसे पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी, 


Dec 30, 2024

धनबाद बना सिनियर झारखंड स्टेट जूडो चैम्पियन


धनबाद :
रांची के जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल मे आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर व सिनियर झारखंड स्टेट जूडो चैम्पियनशिप मे 7 स्वर्ण ,4 रजत व 3 कांस्य के साथ धनबाद बना राज्य चैम्पियन। इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया की 28 व 29 दिसंबर को राज्य जूडो चैम्पियनशिप का उद्घघाटन स्थानीय विधायक सुरेश बैठा ,झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष के.एन.त्रिपाठी व महासचिव परीक्षित तुवारी ने किया।पुरे झारखंड के 20 जिलों के लगभग 600 खिलाड़ी सम्मिलित हुए।धनबाद के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं।स्वर्ण पदक यश राज,संभव कुमार,सोमनाथ भट्टाचार्यजी,मानसी कुमारी,अलाफिया जोहा,अनुप्रिया लाल,संस्कार। रजत पदक 

पलक परमा,लक्ष्मी कुमारी,संघर्ष सुमन, अनिकेत भारद्वाज। 

कांस्य पदक आदर्श राज,प्रशांत हेम्ब्रम,आदर्श कुमार।धनबाद के जूडो खिलाड़ीयों के शानदार प्रदर्शन पर धनबाद जिला जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलुब हासमी,कोषाध्यक्ष विनय रिटोलिया,तोराब खान, दिनेश मंडल, पंचम लाल शर्मा आदि ने बधाई दी है।

धनबाद तेली साहू समाज ने पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से की मुलाकात

 


31 को तोपचांची में आयोजित वनभोज के लिए किया आमंत्रित


धनबाद/जमशेदपुर: सोमवार को धनबाद तेली साहू समाज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के पुर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर स्थित उनके आवास में मिले। 31 जनवरी को धनबाद तेली साहू समाज की ओर से तोपंचांची, लीची बगान में होने वाले वनभोज के लिए आमंत्रित किये। साथ ही झारखंड में पुनः वापसी की शुभकामनाएं दिए। मुलाकात में धनबाद जिला तेली साहु समाज के संस्थापक रंजन गुप्ता, जिला अध्यक्ष जगदीस साव, ग्रमीण जिला अध्यक्ष अशोक साव, भजन साव, संतोष साव,विकास साव, अजय साव,विकास कुमार थे।

सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की महिला विंग की बैठक संपन्न

 


शादी की तैयारियों में महिला विंग की अहम भूमिका रहती है: जया सिंह 


धनबाद: रविवार को सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के महिला विंग की बैठक यूनियन क्लब धनबाद में की गई।

महिला विंग की सदस्य जया सिंह ने बताया की सर्वधर्म सामूहिक विवाह पिछले 10 वर्षो से लगातार सफलतापूर्वक होते आ रही है।इस 11 वें वर्ष में भी 101 जोड़े का विवाह निःशुल्क की जा रही है।अभी तक 86 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा हो चुके है। विवाह सभी धर्मो के अपने अपने रीति रिवाजों से की जायगी।इस विवाह में धनबाद के अलावा झारखण्ड के विभिन्न जिलों के अलावा बंगाल से भी जोड़े आने की संभावना है। शादी की तैयारियां समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही है। बताया कि शादी में महिलाओ की अहम् भागेदारी रहती है।11 जनवरी को विवाह स्थल में भूमि पूजन के साथ साथ सभी जोड़ों को शादी की जोड़ा वितरण की जायगी।14 जनवरी की शाम को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम आयोजित की गई है।15 जनवरी को सुबह दुल्हनों को तैयार करने के लिए धनबाद के ब्यूटी पार्लर की सेवा ली जायगी। बैठक में सुनीता सिंह,पिंकी सिंह, अपराजिता,मीनू अग्रवाल, दीपाली, पिंकी गुप्ता,पूनम बिंदी पाठक, सुष्मा प्रसाद,अन्नू,संगीता जायसवाल,बबिता सिंह,अर्चना,रमा सिन्हा आदि मौजूद थीं।

Dec 29, 2024

धनबाद में चौकीदार पद की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 4517 परीक्षार्थी हुए शामिल

 



Dhanbad : धनबाद में चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 5080 में से 4517 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 563 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए धनबाद जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में केंद्र बनाए गए थे. जिनमें खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला एवं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद शामिल हैं.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स मौजूद रहे. इसके अलावा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कदाचार की घटना नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पुराने समाहरणालय स्थित ट्रेजरी से लेकर प्रतिनियुक्त टीम अपने-अपने केंद्र के लिए रवाना हुई और समय पर केंद्र पहुंची। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर सभी टीम समाहरणालय पहुंची. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की गई. उनके एडमिट कार्ड के साथ उनके चेहरे का मिलान किया गया. एडमिट कार्ड एवं कलम के अलावा मोबाइल फोन सहित अन्य सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को केंद्र से बाहर रखा गया.

डेढ़ घंटे की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है.

धनबाद की माही बनीं मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल


Dhanbad
: धनबाद की माही शर्मा ने मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है. 22 व 23 दिसंबर को नोएडा में हुए एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 में माही मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है. वहां मिस्टर, मिस और मिसेज अर्थ इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट हुआ था. बेकारबांध की रहने वाली माही शर्मा ने मिस अर्थ कटैगरी में भाग लिया था. पूरे देश से 35 प्रतिभागी पहुंची थीं. जिसमें माही विजेता बनी।धनबाद लौटने पर माही के पिता अनूप शर्मा, मां मंजू देवी, सगे संबंधियों ने उनका स्वागत किया. पार्क मार्केट स्थित अन्नू मेकअप स्टूडियो एंड अकादमी की संचालिका अन्नू ने माही को अपने स्टूडियो में सम्मानित कर स्वागत किया. अन्नू ने कहा माही को अवार्ड मिलना धनबाद के लिए गर्व की बात है. माही ने कहा कि उनके लिए यह बड़ा गर्व का पल है. ब्यूटी पेजेंट में झारखंड का परचम लहराने में कामयाब रही. माही वर्ष 2022 में मिस झारखंड भी रह चुकी हैं. माही ने बताया कि उनका मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना एक मात्र लक्ष्य है और मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब मिलने से उन्हें अपने करियर बनाने के क्षेत्र में एक ओप्रचूनिटी मिली है। इसके माध्यम से ही और आगे जाने का प्रयास जारी रखेंगी. माही के माता पिता भी माही को उसका सपना साकार करने भरपूर सहयोग देते हैं. माही की मां गृहणी हैं और पिता नौकरी पेशा में हैं.

Dec 28, 2024

बेजरा घाट पर फिर शुरू हुई बालू की तस्करी का खेल



धनबाद:
पूर्वी टुंडी के बेजरा घाट पर एक बार फिर बालू की तस्करी शुरू हो गई है। खनन पदाधिकारी पर हुए हमले के बाद कुछ समय के लिए रूकी इस अवैध गतिविधि में नए सिरे से तेजी देखी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, तस्कर अब 5000 रुपये प्रति हाइवा की रंगदारी देकर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इस काम में पुराने लोगों के साथ कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं।

30 से 40 हाइवा प्रतिदिन: सूत्रों के मुताबिक, प्रतिदिन 30 से 40 हाइवा बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवैध कारोबार से नदी का अस्तित्व खतरे में है और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।

प्रशासन की भूमिका: स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

विशेषज्ञों का मानना: पर्यावरणविदों का मानना है कि बालू का अवैध उत्खनन न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि भू-स्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ाता है।

Dec 27, 2024

एसीबी ने रिश्वत लेते दो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार


Dhanbad
: धनबाद में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिकॉर्ड रूम के बड़े बाबू संजय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय कुमार के खिलाफ धैया के मनोहर महतो ने उनके टुंडी में स्थित जमीन के कागजात निकालने के लिए 6500 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. मनोहर महतो ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की. एसीबी की टीम में शुक्रवार को संजय कुमार के सहयोगी अनुबंध के कार्य कर रहे सोमनाथ चटर्जी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने आरोपी के आवास पर भी छापा मारा, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामान जांच की गई है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के मामलों में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.

बीपीएल कोटा में सिलेक्शन होने के बाद भी नामांकन नहीं करने की शिकायत


Dhanbad  : सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें प्राप्त की. इसमें लाहबनी धैया से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पुत्र का बीपीएल कोटा में सिलेक्शन हो चुका है. चार-पांच महीने गुजर जाने के बाद भी विद्यालय द्वारा पुत्र का नामांकन नहीं किया जा रहा है.

वहीं पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से आयी बुजुर्ग महिला ने बताया कि बाघमारा अंचल में उनकी रैयती जमीन है. जिस पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से जबरन कब्जा किया जा रहा है.

बैंक मोड़ से आए एक व्यक्ति ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को बताया कि सबलपुर मौजा में उनकी पैतृक जमीन है. जिस पर वहां के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से दखल कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.

जनता दरबार में झरिया से आए व्यक्ति ने कहा कि वार्ड 46 गोलकडीह में हर घर नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करनी थी. लेकिन अब तक किसी भी घर में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.


इसके अलावा जनता दरबार में पड़ोसी द्वारा जबरन घर को नुकसान पहुंचाने, दाखिल खारिज नहीं होने, पेयजलापूर्ति नियमित करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए.

धनबाद के गोविंदपुर में इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग, पाया गया काबू


Dhanbad :
धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और आग पर काबू पा लिया गया.

धनबाद के बरवाअड्डा में चंद्रावती क्लीनिक के समीप चलती गाड़ी में लगी आग


बरवाअड्डा
: धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर की गाड़ी में चलती गाड़ी में लगी आग स्थानीय लोगों की मदद से आग़ पर पाया काबू गनीमत रही के ड्राइवर को किसी तरह की छती नहीं हुई और वही ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में ब्रेक फेल हो गई थी क्योंकि गाड़ी घूमने के समय स्लो थी इसलिए किसी तरह का जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी को जलने से नहीं बचा पाए ओर आग पूरी गाड़ी में फेल पाए उससे पहले ड्राइवर जल्दबाजी से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और अपनी जान बचाने में वह सफल रहे।