Dec 23, 2024

धनबाद बरवाअड्डा में सड़क हादसा पुत्र की मौत, पिता गंभीर


 Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, राजगंज निवासी पिता-पुत्र सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है.

Dec 22, 2024

सडक सुरक्षा के लिए जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन

 


Dhanbad : धनबाद में बढ़ते सडक हादसों को रोकने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के निर्देश पर आज न्यू टाउन हॉल में सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार आयोजित की गई।


सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर एनजीओ "मैं हूं धनबाद" समूह के सहयोग से आयोजित सेमिनार में कई विशेषज्ञों ने सडक सुरक्षा को लेकर अपनी अपनी बातें रखते हुए लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा मिशन के विशेषयज्ञ स्वतंत्र कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से हर एक बिंदुओं को बारीकी से बताया। 


स्वतंत्र कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम को तोड़ता है उस पर भारी जुर्माना होना चाहिए। कार चलाते वक़्त सीट बेल्ट नही लगाने, हेलमेट का प्रयोग न करने और नकली हेलमेट बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई। सरकार की कई योजनाओं का हवाला देते हुए आम जनता को जागरूक होने की अपील की गई।


सेमिनार के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते वक़्त गाड़ी की गति को धीमी रखे, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों एवं सडक पर प्रदर्शित किए गए यातायात निर्देशों का पालन करें। कार सवार सभी लोग सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, दो पहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। सभी गाड़ियों में आगे और पीछे की तरफ लाल पीला और सफ़ेद रिफलेक्टर स्टिकर को लगाना बेहद जरूरी है, यह स्टिकर रात के अंधेरे अथवा धुंध या कुहासे में सडक हादसों को कम करने में सहायक है।


सेमिनार के माध्यम से ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह ने आम जनता से अपील की कि हम सबको मिलकर ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा, तभी धनबाद में बदलाव आ सकता हैं, जागरूकत और सजगता के तहत ही सडक हादसों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। धनबाद में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है या फिर लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।

 

उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस का उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर हादसों के शिकार होने वालों की संख्या को कम करना है।


सेमिनार में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा मिशन के विशेषयज्ञ स्वतंत्र कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय श्री शंकर कामती, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, पूजा रत्नाकर के साथ सडक सुरक्षा समिति से सभी सदस्य, ट्रैफिक पुलिस के सभी पदाधिकारी व जवान के साथ आम नागरिक भी उपस्थित थे।

एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा बोकारो में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित


 एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा बोकारो सेक्टर-4 में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 250+ लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कैम्प में लोगों का “ईसीजी, सुगर, बीपी, SPO2, आरबीएस, हाइट और वेट मापा गया।” इसके साथ ही अस्पताल की ओर से ज़रूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयाँ और ORS भी मुफ़्त में वितरित की गईं।  

अस्पताल के तरफ़ से कुल 4 नर्स, 2 आईसीयू टेक्निशियन, और 15 अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। 

बोकारो SAIL द्वारा 'हैप्पी स्ट्रीट' का एक माह का मेला आयोजित किया गया है, जिसमे हर रविवार को एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा नि: शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक उपस्थित थे, लोगों को अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि एस.जे.ए.एस अस्पताल झारखंड का सबसे प्रगतिशील अस्पताल है, जहां न्यूनतम वर्ग के लोग भी उपचार का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। अस्पताल में 24*7 सभी आपातकालीन सेवाओं के 40 डॉक्टर पूर्णकालिक उपलब्ध है। 

एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में cashless/Incurance facilities भी अब शुरू कर दी गई है। अन्य सभी जानकारी के लिए 8405000610 पर संपर्क करे।

केयर एंड सार्व फाउंडेशन की नई कमेटी का गठन सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष और अजय कुमार चौधरी सचिव चुने गए।


धनबाद
के समाजसेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन का आज कार्यकारिणी समिति के बैठक हीरक रोड 8 लेन स्थित एस बी इंटरनेशनल होटल के बगल में संपन्न हुआ।

जिसमें केयर एंड सार्व फाउंडेशन संस्था के नए कमेटी का गठन सर्व सहमति से किया गया संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिसमें अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, जबकि अजय कुमार चौधरी सचिन,रॉबिन चटर्जी संयुक्त सचिव,अभय कुमार संयुक्त सचिव,अमित कुमार कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, आईटी सेल इंचार्ज परमिंदर कुमार, ऑडिटर रवि कौशल सिन्हा, ऑफिस सेक्रेटरी गोल्डी सलूजा,और जीत सिंह अरोड़ा संजय कुमार सजावट, जयंत मिश्रा को स्कूटीभ मेंबर रखा गया। 


आपको बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन करते आ रहे हैं। और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा मैं इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं और संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है।


 संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा जिसमें डॉ धनंजय कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय है आज इस कार्यक्रम का चुनाव पदाधिकारी आलोक झा जबकि संजय कुमार सिंह चुनाव पर्यवेक्षक थे।

CISF के विभागीय फुटबॉल मैच के दौरान एस.जे.ए.एस अस्पताल ने लगाया मेडिकल कैम्प

 


बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिली चिकित्सा सुविधा


धनबाद:CISF के बीच खेले गए विभागीय फुटबॉल मैच के दौरान एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में एक विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य खेल के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या चिकित्सा इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल मदद प्रदान करना था। 


मेडिकल कैम्प में खिलाड़ियों का बीपी, SPO2 और आरबीएस जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों की निगरानी की गई। खेल के दौरान एक खिलाड़ी को नाक पर गंभीर चोट आई, जिसे मेडिकल टीम ने तत्परता से इलाज किया और खिलाड़ी को राहत प्रदान की। इसके अलावा, खिलाड़ियों को ORS और पानी भी दिया गया, ताकि वे मैच के दौरान हाइड्रेटेड रह सकें और थकान से बच सकें।


अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के कैम्प का आयोजन खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया है। कैम्प में उपस्थित चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की, जिससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और सुरक्षा का माहौल बना।


यह पहल दर्शाती है कि खेल के दौरान खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन संजीदगी से काम कर रहा है।

Dec 21, 2024

धनबाद:NH 19 के अवैध कट को पार करते वक्त कंटेनर के नीचे आया मोटरसाइकिल सवार। दो महिला समेत 3 गम्भीर


गोविंदपुर :
धनबाद के गोविंदपुर निर्मला स्कूल के निकट NH 19 जीटी रोड के अवैध कट पर बड़ी घटना घटी है।कट को पार करने की कोशिश कर रहा बाइक सवार कोलकाता से दिल्ली रुट में जा रही कंटेनर की पहियों के चपेट में आ गया जिसमे दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। सभी घायलों को धनबाद SNMMCH ईलाज के लिए भेजा गया है।जिसमे दो की स्थिति चिंताजनक है।मौके पर पहुंची स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। बता दें कि NHAI के पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण आये दिन वहां घटना घटती रहती है लेकिन उन्होने इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया।



breaking news कतरास के जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ पर सड़क दुर्घटना


breaking news
कतरास के जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ पर ट्रक संख्या जे एच 10 बी वाय-8601 नंबर के ट्रक के चपेट में आने से घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल की पहचान मनसा बाउरी नामक बी सी सी एल कर्मी के रूप में पहचान हुई, जिसको जोगता पुलिस ने अस्पताल भेज दिया,बताया जा रहा है कि उक्त कर्मी सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी में गार्ड के रूप में कार्यरत था ,जो छाता बाद का निवासी बताया जा रहा है,जोगता पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया,घटना की सूचना पाकर तेतुलमारी व जोगता पुलिस मौके पर पहुची,स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों की सहयोग से ट्रक को पकड़ा गया,भीड़ को देख कर चालक फरार हो गए।

#accident #dhanbad #RoadAccident #police #dhanbadnews

Dec 19, 2024

धनबाद में सिंदरी के कांड्रा में एक मारी गोली, स्थिति गंभीर


Dhanbad
 : धनबाद में सिंदरी के कांड्रा में गुरुवार की देर शाम को प्रमोद सिन्हा नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है. यह घटना शाम लगभग 6 बजे के आसपास की बताई जाती है, जब दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने प्रमोद सिन्हा पर फायर झोंक दिया और उसके बाद चलते बने. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और प्रमोद सिन्हा को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना है कि प्रमोद सिन्हा जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि वह ठेका के काम से भी जुड़े हुए थे. पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है और वे छानबीन में जुट गई है. यह घटना कांड्रा के चिटाही बस्ती में हुई है और इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल है.

Dec 15, 2024

बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो ने पाठशाला के 11 बच्चों को वितरित किया निःशुल्क साइकिल

 


बाघमारा (धनबाद): पाठशाला के कार्य को सराहना करते हुए विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा की पाठशाला का कार्य पूरे क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है कोई भी स्वयंसेवी संगठन पाठशाला के तर्ज पर लोगों को सुविधा या फिर मदद नहीं पहुंचा सकती, कोरोना काल में जहां पर सरकारी तंत्र फ़ैल था वहां पर पाठशाला ने लाखों लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया था Iरामराज मंदिर चीटाही धाम में इस रविवार को बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो के हाथों नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया इससे पहले भी धनबाद सांसद ढुलू महतो के द्वारा पाठशाला के 29 बच्चियों को साइकिल का वितरण किया गया था I अब तक पाठशाला के 40 बच्चियों को निःशुल्क साइकिल पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा द्वारा दिया गया है जिसकी कुल लागत लगभग 2 लाख रुपए है I वितरण में मुख्य रूप से बाघमारा की हजारों की संख्या में देवतुल्य जनता के अलावा पाठशाला के शिक्षक नीलकंठ महतो, सुनील सरकार, लक्ष्मण कुमार, किस्मत ऋषि, विनय सिंह आदि मौजूद रहे I

कथक नृत्य कार्यशाला का सफल समापन समारोह



विशाल कृष्ण से स्थानीय कथक कलाकारों ने सिखा स्फूर्ति,अंग संचालन व कुशल अभिनय का आत्मविश्वास


धनबाद : धनबाद सेंट्रल कोल वासरी ऑर्गेनाइजेशन के सभागार(सीसीडब्ल्यूओ) में शनिवार को 13 से 15 दिसंबर तक ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल,अनुभूति एक एहसास,सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र, सीसीडब्ल्यूओ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का सफल समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यशाला के तीसरे एवं अंतिम दिन सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कोल वाशरी डिवीजन के जीएम देबज्योति अधिकारी,आयोजनकर्ताओं व अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकार श्रुति चंद्र द्वारा गणेश वंदना द्वारा की गई। इसके उपरांत कार्यशाला में प्रशिक्षित स्थानीय कलाकारों ने बहुत ही दर्शनीय एवं मनमोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।




 तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकारों को प्रशिक्षण देने वाले वाराणसी घराने के अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार विशाल कृष्ण ने प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि देबज्योति अधिकारी ने मंच से कहा की भारत में कथक नृत्य 400 बी सी में शुरू हुआ था जो भगवान शिव के नृत्य पर आधारित है। जिसे विभिन्न कत्थक गुरुओं ने इसे आगे बढ़ाया और वर्तमान में विशाल कृष्णा जैसे दक्ष कथक कलाकार हमारे देश की इस सांस्कृतिक कथक नृत्य का विस्तार कर रहे हैं जो हमारे वर्तमान में पीढ़ी के बच्चों के लिए अनुशासन के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

ऑल इंडिया ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के सभी पदाधिकारी एवं काला हीरा जैसे बड़े मंच के निदेशक राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी और भविष्य में बच्चों को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी ।सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र,काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया विशाल कृष्ण स्थानीय कलाकारों को कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है सर्व विदित है कि कोई भी कलाकार किसी बड़े गुरु से नृत्य सीख नहीं जाते वह आगे नहीं बढ़ते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित होने के पश्चात कथक कलाकार किसी भी मंच बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दे सकने में सामर्थ्य हुए है।पर तीन दिवसीय कार्यशाला में विशाल कृष्ण ने बहुत विधिवत तरीके से सभी स्थानीय कलाकारों को कथक नृत्य की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया है। 


ये थे मौजूद 


कार्यशाला को सफल बनाने में काला हीरा के निदेशक


राजेंद्र प्रसाद,अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा,संजय सेन गुप्ता, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,अरविंद शर्मा एआईटीसी झारखंड प्रेसिडेंट श्याम कुमार, एआईटीसी महासचिव संजय चंद्रा, एआईटीसी झारखंड उपाध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ला, एआईटीसी झारखंड कोषाध्यक्ष कैश आलम, एआईटीसी झारखंड नृत्य प्रभारी व इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिप्रा, एआईटीसी के सतीश कुंदन, राजीव कुमार मौजूद थे।

Dec 3, 2024

भूईफोड़ बलियापुर रोड होगा चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने का निर्देश


Dhanbad : पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद अन्तर्गत भूईफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक, बलियापुर पथ (ODR) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है, जिसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी०पी०आर०) तैयार किया जा रहा है।
जिसे लेकर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद द्वारा बताया गया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि पथ की भूमि (ROW) को अतिक्रमित करते हुए कुछ लोगों के द्वारा अवैध स्थाई / अस्थाई संरचना बनाई जा रही है। जिसे उन्होंने अतिक्रमण करने वालो को यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा है।

Dec 1, 2024

ईसीआरकेयू के समर्थन में रेल कर्मचारी ने निकली मोटरसाइकिल जुलूस


Dhanbad :
धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद द्वारा आज धनबाद शाखा दो से सुबह 11:30 बजे चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत रेल कर्मियों का भारी संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जो बेकर बंध,हिल कॉलोनी,डी एस कॉलोनी,वॉच वार्ड वार्ड कॉलोनी,कोचिंग डिपो,पावर हाउस,तेतुलतला कॉलोनी,लोअर मटकुरिया, रंगातार कॉलोनी और धनबाद के सभी बड़े छोटे रेल कॉलोनी में प्रदर्शन करते हुए शाखा एक पहुंचे।

    आज का इस मोटर साईकिल जुलुस मे नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास,,जितेन्द्र  कुमार साव,बी के दुबे,आर के सिंह,परमेश्वर कुमार, मृगभूषण सिंह, मो ज़फर सिद्धिकी,सी.एस.प्रसाद इजहार आलम,विमान मंडल,अजय कुमार सिन्हा,सुरेन्द्र कुमार चौहान,अमरजीत  यादव,धीरज कुमार,संतोष गोंड,अजमुदीन अंसारी,प्रदीप मंडल,सागर पासवान, अरूण कुमार,नवीन कुमार,संजीत कुमार,पिंटू नंदन, रंजीत यादव,भानु प्रकाश बी के दुबे,रविंदर रवानी,राजीव कुमार,शिव जी प्रसाद,बी बीआज़ाद ,चंद्रशेखर,राजकुमार,मिथलेश,अमित कुमार,अशोक कुमार और बिस्वजीत मुख़र्जी शामिल थे।

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान


धनबाद : 
धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 29.08.24 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई |


 इस जांच अभियान में कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 05 लाख 18 हज़ार 185 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई | चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था | 


चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की | इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।