Nov 14, 2024

धनबाद के असर्फी अस्पताल में चूहे ने शव को कुतरा, परिजनों का हंगामा


Dhanbad : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत असर्फी अस्पताल में गुरुवार की अहले सुबह जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते चूहे के कुतरने का मामला सामने आया है।

यह है मामला : गिरिडीह थाना अंतर्गत जमुआ निवासी बोधि मंडल रविवार को इलाज कराने असर्फी अस्पताल आया था। जिसे स्कूटी से गिरने से सिर में गंभीर चोट लगी थी। बोधि मंडल की इलाज के दौरान बुधवार-गुरुवार की देर रात मौत हो गई। जिसके बाद शव को अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चरी में रखवा दिया।


वही गुरुवार की अहले सुबह जब परिजन शव लेने पहुँचे तो देखा कि मृत व्यक्ति के अंग (कान, नाक, गला व पैर) को चूहे ने कुतर दिया है। जिसके बाद परिजन आक्रोश होकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।


वही मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में जुटी हुई है। मृत व्यक्ति के परिजन ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Nov 13, 2024

मतगणना स्थल का पुलिस ने किया निरीक्षण


Dhanbad :
झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बुधवार को बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे द्वारा किया गया। मौक़े पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन भी मौजूद थे।



पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे  ने मतगणना स्थल की तमाम व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

 


पुलिस प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख- रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मतगणना केंद्र के निरीक्षण के क्रम में महोदय ने परिसर में सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया व व्यवस्था को और भी बेहतर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिया।

अज्ञात युवकों ने मछली कारोबारी को मारी गोली


DHANBAD : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बुधवार की अहले सुबह एक युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक को पीठ में गोली लगी है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवघर जिले के तिलिया किनारी बस्ती के समीप अज्ञात युवकों ने दीपक कापरी नामक युवक को गोली मार दी। जिसके बाद युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया। 


जहां से चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए युवक को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक कापरी मछली का व्यवसाय करते है।

नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना


 Dhanbad: स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने आज नगर निगम कार्यालय से भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


रथ को रवाना करने के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने तथा 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार रथ को रवाना किया गया है।


प्रचार रथ धनबाद सदर में भ्रमण करेगा। लोगों को सशक्त लोकतंत्र के गठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेगा।


मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के सहायक अधिकारी राज किशोर पासवान मौ

जूद थे।

Nov 12, 2024

निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद


Dhanbad :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।


इस कड़ी में मंगलवार को दोपहर लगभग 4.30 बजे पुराना निरसा थाना के पास जांच के दौरान एसएसटी ने एक वाहन संख्या जे.एच. 10 सी.ए. 4845 से 67 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को पुराना निरसा थाना के पास तैनात एसएसटी टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इस क्रम में वृन्दावनपुर, कपासरा से आ रहे वाहन की जांच की गई। जांच के क्रम में उक्त वाहन से 67 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए गए। 


----------------

*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वें पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा, देखे कार्यक्रम का लिस्ट


Dhanbad : श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वें पावन प्रकाश पर्व पर बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ धनबाद में बड़ी श्रद्धा भावना एवं हर्षो उल्लास के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।


कल दिनांक 13 नवंबर दिन बुधवार को भव्य (शोभायात्रा )नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध गुरुद्वारा से सुबह 11:00 निकालकर रात्रि 7:00 बजे बड़ा गुरुद्वारा बैंक  मोंड पहुंचेगी ।


आज दिनांक 12-11-2024 को बड़ा गुरुद्वारा में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर कीर्तन के कन्वेनर सरदार गुरचरण सिंह माझा,को- कन्वेनर सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि 13 नवंबर दिन बुधवार को निकलने वाले नगरकीर्तन की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है जिसमें फुलो से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान रहेंगे उनके आगे पाँच प्यारे , पाँच निशान साहिब , विभिन्न बैंड, कीर्तनी शब्दी जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी 36 बटालियन के कैडेट्स , भुजंगी बच्चे एवं सिख मार्शल आर्ट गतका शहीद बाबा दीप सिंह जी अमरोहा उत्तरप्रदेश जो आकर्षण का केंद्र होगा एवं बाहों में बाज लिए निंहग सिंह  ।

यह भव्य नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध  गुरुद्वारा से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर बाटा मोड़ , देशबंधु, मातृसदन ,मारवाड़ी पट्टी , लक्ष्मणीय मोड , कतरास मोड , बस्ताकोला,धनसार ,जोड़ाफाटक, शक्तिमंदिर, गुरुनानक पूरा, पानी टंकी, बिरसा मोड होते हुए बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा रात्री 7 बजे पहुँचेगी ।

 उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरण किया जायेगा ।

गुरुद्वारा के महासचिव तेजपाल सिंह प्रधान दिलज़ोन सिंह ने कहा

धार्मिक दीवान के लिए उच्च कोटि के रागी जथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉक्टर हनवंत सिंह जी पटियाला वाले को आमंत्रित किया गया है जो अपने कीर्तन गायन एवं कथावाचक से मुख्य कार्यक्रम में श्री गुरु नानक देव जी की वाणियों एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डालेंगे ।


दिनांक 14 नवंबर बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा दीवान हाल में रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन गायन एवं कथा उच्च कोटि के रागी तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉक्टर हनवंत सिंह जी पटियाला वाले करेंगे उपरांत गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा l


मुख्य कार्यक्रम 15.11.24


 556 वां श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का पावन प्रकाशपर्व

15 नवंबर 2024 को गुरुद्वारा ग्राउंड के भव्य पंडाल में मनाया जाएगा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक उपरांत गुरु का लंगर आतिशबाजी की जाएगी जिसमें उपरोक्त उच्च कोटि के रग्गी जत्था एवं प्रचारक संगतों को निहाल करेंगे । उपरांत अटूट लंगर वितरण होगा । पुनः रात्रि में धार्मिक दीवान रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक गुरुद्वारा दीवान हाल में सजेंगे जिसमें उच्च कोटि के उपरोक्त रागी जत्था एवं कथावाचक प्रवचन के माध्यम से गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे उपरांत गुरु का लंगर एवं आतिशबाजी की जाएगी ।


कमिटी के महासचिव तेजपाल सिंह प्रधान सरदार दिलज़ोन सिंह ग्रेवाल, तीरथ सिंह राजेंद्र सिंह चहल ,मनजीत सिंह ,गुरुचरण सिंह माँझा सतपाल सिंह ब्रोका राजेंद्र सिंह , कमलजीत सिंह दशमेश सिंह हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे ।

एसएसएलएनटी से सिटी सेंटर तक निकाली मतदाता जागरूकता रैली


Dhanbad :
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के नेतृत्व में श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय से सिटी सेंटर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



इसमें एनसीसी सहित विभिन्न विद्यालयों के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) के छात्रों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हाथों में प्ले कार्ड लेकर सभी लोगों को आगामी 20 नवंबर 2024 को सपरिवार मतदान करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को बताया गया कि उनका एक-एक वोट कीमती है। आपका मत सशक्त लोकतंत्र के गठन में आपकी ताकत है।


रैली में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी के अलावा एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजू

द थे।

धनबाद में वाहन जांच के दौरान 36.85 लाख नगद रुपए बरामद

 


Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।


इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार, दूसरी टीम ने 1 लाख 30 हजार, धनबाद थाना क्षेत्र से 5 लाख 15000 एवं चिरकुंडा चेक पोस्ट से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 4 लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 एवं बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


वहीं सी-विजील में 27 एवं कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है।


उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर एवं सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का नि

र्देश दिया है।

Nov 11, 2024

धनबाद में महिला की हत्या केस में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया


DHANBAD : धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर में 9 नवंबर 2024 को एक महिला की हत्या कर दी गई थी। मृतक महिला के भाई सिकंदर पासवान की शिकायत पर पुटकी थाना में कांड संख्या-124/2024 दर्ज किया गया था।



पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छापामारी दल का गठन किया, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (वि० - व्य०) धनबाद ने किया। छापामारी दल ने 48 घंटे के अंदर आरोपी ललन पासवान को मायाबीघा थाना कादीरगंज, जिला - नवादा (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी ललन पासवान, उम्र 37 वर्ष, पुत्र जयराम पासवान, निवासी श्रीनगर, थाना- पुटकी, जिला - धनबाद है।


पुलिस ने आरोपी के पास से खून लगा हुआ साइकिल का गियर (चक्री) पाईडल और 100 ग्राम का बटखारा बरामद किया है।

कराटे में 2 स्वर्ण व 4 कांस्य विजेता खिलाड़ियों का धनबाद स्टेशन में किया गया स्वागत

 

धनबाद: दसवीं आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में धनबाद के छह कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें धनबाद के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक व चार कास्य प्राप्त किया।सोमवार को सभी खिलाड़ियों को धनबाद वापस लोटने पर स्टेशन में जोरदार स्वागत की तैयारी की गई । प्रशिक्षक कुंदन कुमार बांसफोर ने कहा झारखंड के धनबाद में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को सहीं मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की जरूरत है।

कराटे प्रशिक्षक कुंदन कुमार बांसफोर ने बताया कि सारे छह खिलाड़ियों ने अपना कटक में दमदार प्रदर्शन दिखाया और मेडल जीत कर धनबाद, समस्त झारखंड और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों में दर्पण कुमारी बांसफोर लिटिल स्टार प्ले और फन स्कूल, जूही रानी दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिवांगी शंकर डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, काव्या खालखो धनबाद पब्लिक स्कूल, विनीत कुमार बांसफोर कोयलांचल पब्लिक स्कूल है ,वहीं इन खिलाड़ियों की प्रशिक्षक कुन्दन बांसफोर को मोमेंट भेंट कर सम्मानित किया गया ।

विधानसभा चुनाव : डीसीडीए ने लिया पहले मतदान, फिर जलपान करने का संकल्प


Dhanbad : सोमवार को धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (डीसीडीए) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात की।


मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि आगामी 20 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में एसोसिएशन के 1600 से अधिक सदस्य, उनके परिजन एवं कर्मचारियों ने पहले मतदान, फिर जलपान करने का संकल्प लिया है।


एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि जिले के सभी दवाई दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। इससे संबंधित दवाई दुकान में पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं।


उपायुक्त ने भी जिले वासियों से आगामी 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मतदान करने की अपील की।


मौके पर अध्यक्ष ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव धीरज कुमार दास, उपाध्यक्ष देवन तिवारी, राजेश सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, अनंत कृष्णा, अजय तुलस्यान, आदित्य अग्रवाल, सुमंतो सेनगुप्ता मौजूद थे। 


*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-

Nov 10, 2024

विधानसभा चुनाव 2024 पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

 


Dhanbad:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए शनिवार से पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा चालू है। पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है। 


रविवार को समाहरणालय के प्रथम तल पर बने फैसिलिटेशन सेंटर में एडीएम लॉ एंड आर्डर पियूष सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 


पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान करने का समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित है।


इसके लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, गोल्फ ग्राउंड, डिस्पैच सेंटर, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप 3 तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर तक और दूसरे चरण के लिए 12 से 19 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।



----------------

*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

Nov 3, 2024

चित्रगुप्त महाराज जी की पूजा महासचिव सूरज परिवार सहित धूमधाम से मनाया



धनबाद : जिला वालीबाल संघ तथा वालीबॉल कोचिंग सेंटर के महासचिव एवं वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने अपने पूरे कायस्थ परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर कलम दवात के भगवान चित्रगुप्त महाराज जी की पूजा अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाया साथी साथ भैया दूज के अवसर पर अपनी बहन के हाथ से माथे में तिलक कर एवं लड्डू खाकर भैया दूज की त्यौहार को धूमधाम से मनाया आज के दिन कायस्थ परिवार कलम दवात की पूजा करते हैं और अपनी बहन के हाथों से भोजन करते हैं और बहन अपने भाइयों के लिए दीर्घायु की कामना करते हैं और गोधन कूटते हैं और रुई का बना राखी पहनकर भैया दूज मानते हैं पूजा में महासचिव सूरज प्रकाश लाल हो गया, भानु प्रकाश लाल, मालती लाल, नूपुर लाल, सुपरनालाल, प्रेरणालाल, डॉक्टर अनुष्का लाल, अनुराधा लाल सहित कायस्थ परिवार पूजा में उपस्थित थे