निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद


Dhanbad :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।


इस कड़ी में मंगलवार को दोपहर लगभग 4.30 बजे पुराना निरसा थाना के पास जांच के दौरान एसएसटी ने एक वाहन संख्या जे.एच. 10 सी.ए. 4845 से 67 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को पुराना निरसा थाना के पास तैनात एसएसटी टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इस क्रम में वृन्दावनपुर, कपासरा से आ रहे वाहन की जांच की गई। जांच के क्रम में उक्त वाहन से 67 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए गए। 


----------------

*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

Post a Comment

0 Comments