धनबाद: दसवीं आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में धनबाद के छह कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें धनबाद के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक व चार कास्य प्राप्त किया।सोमवार को सभी खिलाड़ियों को धनबाद वापस लोटने पर स्टेशन में जोरदार स्वागत की तैयारी की गई । प्रशिक्षक कुंदन कुमार बांसफोर ने कहा झारखंड के धनबाद में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को सहीं मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की जरूरत है।
कराटे प्रशिक्षक कुंदन कुमार बांसफोर ने बताया कि सारे छह खिलाड़ियों ने अपना कटक में दमदार प्रदर्शन दिखाया और मेडल जीत कर धनबाद, समस्त झारखंड और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों में दर्पण कुमारी बांसफोर लिटिल स्टार प्ले और फन स्कूल, जूही रानी दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिवांगी शंकर डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, काव्या खालखो धनबाद पब्लिक स्कूल, विनीत कुमार बांसफोर कोयलांचल पब्लिक स्कूल है ,वहीं इन खिलाड़ियों की प्रशिक्षक कुन्दन बांसफोर को मोमेंट भेंट कर सम्मानित किया गया ।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.