Oct 29, 2025

झारखंड के चार जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी


रांची: केंद्र सरकार ने झारखंड राज्य को एक अहम उपहार दिया है। राज्य में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह अनुमोदन (अप्रूवल) वित्तीय मामलों के विभाग (DEA) की एक बैठक में मिला। इस बैठक में झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

नए कॉलेज के स्थान: ये नए मेडिकल कॉलेज खूंटी, जामताड़ा, धनबाद, और गिरिडीह जिलों में स्थापित किए जाएंगे।

सीटों की संख्या: खूंटी में 50 एमबीबीएस सीटें होंगी, जबकि जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में 100-100 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध होंगी।

वित्तीय सहायता: यह पूरी परियोजना केंद्र की Viability Gap Funding (VGF) योजना के अंतर्गत संचालित की जाएगी। धनबाद परियोजना को Sub-Scheme–1 के तहत और बाकी तीन को Sub-Scheme–2 के अंतर्गत मंजूरी मिली है।

PPP मॉडल के तहत वित्त पोषण (Funding):

इस साझेदारी (PPP) मॉडल में, केंद्र सरकार पूंजीगत व्यय में 40% और परिचालन व्यय में 25% तक वित्तीय सहायता देगी। वहीं, राज्य सरकार पूंजीगत व्यय का 25% से 40% तक और परिचालन व्यय का 15% से 25% तक वहन करेगी।

प्रभाव:

इन कॉलेजों की स्थापना से राज्य में चिकित्सा शिक्षा का महत्वपूर्ण विस्तार होगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा। इसके अलावा, राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस पहल को झारखंड के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि PPP मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज खुलने से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई मजबूती मिलेगी।

Oct 28, 2025

सोंढ़ गांव के एक घर से अज्ञात चोरों ने किया लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस


 रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंढ़ गांव में सोमवार की शाम अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सोंढ़ निवासी अरुण कुमार शर्मा का परिवार छठ महापर्व को लेकर घाट गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे अलमीरा को गिराकर तोड़ डाला। अलमीरा में रखे लाखों रूपये के मंगलसूत्र, कानबाली, पायल, अंगूठी सहित सोना-चांदी के जेवर और नगदी रुपये लेकर चोर मौके से फरार हो गये। अनुमान है कि चोरी की यह वारदात महज एक घंटे के भीतर पूरी कर ली गयी। क्योंकि परिवार के सदस्य जब पूजा संपन्न कर आपस अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। गौरतलब हो कि अरुण कुमार शर्मा चितरपुर रजरप्पा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।

धनबाद : डीसी ने किया एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक का निरीक्षण, मशीनों को दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश


 धनबाद । डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक में लगी सभी मशीनों और उपकरणों की बारीकी से जाँच की।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि यह निरीक्षण राज्य स्तर से चल रही निगरानी की एक कड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज के ब्लड स्टोरेज मशीनें उत्कृष्ट राज्य स्तरीय हैं, लेकिन वर्षों से लगातार उपयोग में होने के कारण उनमें आई छोटी-मोटी तकनीकी खराबी का मूल्यांकन कर उसको शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने ब्लड स्टोरेज और रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया में सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी ब्लड यूनिटों का व्यापक आकलन किया जाएगा और आकलन के दौरान पाई गई कमियों को यदि जिला स्तर पर ठीक किया जा सकता है, तो उन्हें तुरंत ठीक किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रक्तदान से पहले शुरुआती काउंसलिंग से लेकर जाँच प्रक्रिया तक, हर चरण की गहन जाँच की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि रक्त को स्टोरेज के लिए रखने से पहले उसमें किसी भी संक्रामक बीमारी की जाँच अनिवार्य रूप से हो।

रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में जल्द ही उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित एक मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन की व्यवस्था की जाएगी। यह एक बड़ी गाड़ी होगी, जिसमें गाड़ी के अंदर ही रक्तदान करने की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। इस चलते-फिरते वैन के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर रक्त संग्रह करना आसान होगा। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंपों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अति आवश्यक है। साथ ही सभी निजी अस्पतालों को भी नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि ब्लड डोनेशन कैंप नियमानुसार ही लगेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और मानवीय जीवन से जुड़ा यह काम व्यापार न बन जाए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडेय, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन, गायनी विभाग की एचओडी डॉ राजलक्ष्मी तुबीद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

शिल्पाँचल वाषियों ने बेहद श्रद्धा के साथ दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य


पश्चिम बंगाल :
आसनसोल के विभिन्न छठ घाटों मे बेहद श्रद्धा के साथ छठ ब्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया, इस दौरान बराकर, कुलटी, बर्णपुर, मैथन, बराबनी, जामुड़िया, रानीगंज, पाण्डेश्वर, डिसरगड़, कल्ला, दामोदर सहित कई अन्य छठ घाटों पर छठ ब्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली, यहीं नही इसके अलावा शिल्पाँचल के कई छठ घाटों पर पूरी रात सांसकुर्तिक और भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जो देर शाम से ही जारी है, इसके अलावा तमाम छठ घाटों पर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहित कई अन्य चीजों की भी इंतजाम किये गए हैं, कई गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा छठ ब्रतियों के लिये छठ घाटों पर उनके जरूरत से जुड़े विभिन्न प्रकार की वेवस्था भी की गई है