Jan 4, 2025

गिरिडीह में भीषण सड़क दुर्घटना: पिकअप वाहन गड्ढे में गिरा, 7 लोग घायल

Horrible-road-accident-in-Giridih-Pickup-vehicle-fell-into-a-pit,-7-people-injured

Giridih  :
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट दूर गड्ढे में जा गिरा। इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के कुछ किसान दुधारू गाय खरीदने के लिए बिहार राज्य के छपरा गए थे। मवेशी खरीदने के बाद वे लोग एक पिकअप वाहन में गाय और बछड़ा समेत चार मवेशियों को लोड कर खुद भी उसी वाहन में सवार होकर लौट रहे थे।

वाहन चालक मौके से फरार

वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.