Giridih : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में रविवार की शाम रफ्तार का कहर टूटा और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को आनन - फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल युवक तिसरी निवासी सचिन बास्के और देवराज बास्के है.
ट्रक और कार के बीच टक्कर, बाल बाल बचे डॉक्टर
मिली जानकारी के दोनों बाइक सवार नशे में धूत थे. इस दौरान बस स्टैंड रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय के समीप बनें कलवर्ट में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई. घटना के बाद दोनों युवक कलवर्ट के नीचे जा गिरे. इस दौरान सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं घटना के बाद पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गई.

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.