Oct 24, 2024

झारखंड विधानसभा निर्वाचन : 26 और 27 को नही होगा नामांकन



Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को चौथे शनिवार एवं 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इन दोनों दिन नामांकन नही होगा। नामांकन की प्रक्रिया पुनः सोमवार दिनांक 28 अक्टूबर से होगी कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326 टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.