Oct 24, 2024

2.6 किलो चांदी के जेवर सहित 12 लाख से अधिक नगद राशि बरामद



Dhanbad: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।

इस क्रम में बृहस्पतिवार को संध्या 7:00 बजे तक जोरापोखर, मैथन, धनबाद, मुनिडीह, कतरास, लोयाबाद थाना में जांच के दौरान 12 लाख 13 हजार 290 रुपए नगद एवं 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए।



इसके विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मुनिडीह थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग वाहनों से 3,34,000 रुपए बरामद हुए। इसमें एक वाहन से 2,34,000 व दूसरे वाहन से 1,00,000 नगद बरामद हुए।


वहीं मैथन ओपी ने एस बस यात्री से 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर तथा एक अन्य वाहन से 1 लाख 9 हजार 290 रुपए नगद बरामद किए। 


धनबाद थाना क्षेत्र से 4 लाख 10 हजार, जोरापोखर थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार, कतरास थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार तथा लोयाबाद थाना क्षेत्र से 60,000 रुपए नगद बरामद किए गए।

झारखंड विधानसभा निर्वाचन : 26 और 27 को नही होगा नामांकन



Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को चौथे शनिवार एवं 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इन दोनों दिन नामांकन नही होगा। नामांकन की प्रक्रिया पुनः सोमवार दिनांक 28 अक्टूबर से होगी कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326 टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950

पूर्णिमा नीरज सिंह, मथुरा प्रसाद महतो, अरुप चटर्जी ने किया नामांकन

Dhanbad : कांग्रेस से झरिया विधानसभा के लिए पूर्णिमा नीरज सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा से टुंडी विधानसभा के लिए मथुरा प्रसाद महतो व भाकपा माले से निरसा विधानसभा के लिए अरुप चटर्जी अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर नामांकन किया. बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया एवं टुंडी विधानसभा के लिए नामांकन किया गया. 38 सिंदरी विधानसभा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की उषा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
39 निरसा के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिबरेशन के अरुण चटर्जी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. 40 धनबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कुमार कौशल ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. 41 झरिया विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह एवं निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
42 टुंडी विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे. आज 40 धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 5 व अनुसूचित जाति / जनजाति का 1, 41 झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 3, 42 टुंडी के लिए सामान्य वर्ग के 4 व अनुसूचित जाति/ जनजाति का 1 तथा 43 बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे. जबकि 38 सिंदरी विधानसभा और 39 निरसा के लिए किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा.

धनबाद के बरटांड़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव मिला


Dhanbad :
शहर के सदर थाना क्षेत्र में बरटांड़ बस स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर के निकट गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मृत व्यक्ति की पहचान धैया निवासी छोटू के रूप में हुई, जो एक टेंपो चालक था। वह देर रात से घर नहीं लौटा था, जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे।


स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सदर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


परिजनों ने बताया कि छोटू देर रात तक घर नहीं लौटा था, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन जब वह नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

पलामू : मनातू के उरुर जंगल में बाराती स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत-तीन गंभीर



Palamu : जिले के मनातू प्रखंड के उरुर जंगल में बारात जा रही है स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्मल उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे औऱ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है. बारात बिहार के गया जिला अन्तर छकरबंधा गांव से लेस्लीगंज आ रही थी. बुधवार रात लगभग 9 बजे की घटना है. मृत व्यक्तियों में दूल्हे के रिश्तेदार जावेद अंसारी, आसिन अंसारी एवं दो अन्य शामिल हैं. इसके अलावा मुस्तकिम अंसारी की भी मौत हुई है. एक की पहचान की जा रही है. सभी मृतकों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है. शादी की खुशियों के माहौल में यह घटना मातम का कारण बन गई.

 जख्मी कोई इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा गया है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन डालटनगंज पहुंचे हैं.

Oct 23, 2024

बडकागांव विधानसभा चुनाव में हुआ गैंगस्टर की एंट्री

 


रामगढ : झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव में रामगढ़ के बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहू के नाम से बुधवार को नामांकन पत्र बड़कागांव विधानसभा के लिए खरीदा गया। जानकारी के अनुसार अमन साहु की माता किरण देवी ने एवं जीजा ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से अमन कुमार पिता निरंजन प्रसाद साहू के नाम से नामांकन फार्म खरीदा । इसको लेकर बड़कागांव विधानसभा में काफी चर्चा चल रही है। इसको लेकर लोगों में चर्चा का विषय है कि विधानसभा चुनाव में गैंगस्टर की एंट्री से चुनाव किस ओर जाएगी । चुनाव में प्रत्याशी सभी किस प्रकार से चुनाव प्रचार करेंगे एवं जिला प्रशासन किस प्रकार चुनाव कराएगी। आपको बता दे की बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस ने अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया वहीं भाजपा ने रोशन लाल चौधरी को प्रत्याशी बनाया है अब देखना यह है कि गैंगस्टर अमन साहू की एंट्री से यह चुनाव किस ओर जाती है। और क्या न्यायालय अमन साहू को चुनाव लड़ने का परमिशन देती है

अवैध बालू लदा 2 हाइवा जब्त, बलियापुर व सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज



Arjun Mandal 

Dhanbad: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात बलियापुर व सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 2 हाइवा जब्त किया है।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि बीती रात 1:10 बजे से 3:00 बजे तक उनके नेतृत्व में बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से खनिजों के अवैध खनन, परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।


जांच के क्रम में बलियापुर थाना अंतर्गत हाइवा संख्या जेएच 10 सी.यू. 9341 को एवं सरायढेला थाना अंतर्गत हाइवा संख्या जेएच 10 बी.एल. 1282 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते हुए जब्त किया। दोनों हाइवा को संबंधित थाना को सुपुर्द कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

धनबाद में जांच के दौरान 7 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए 92.24 लाख रुपए



Arjun Mandal

Dhanbad : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखकर कड़ाई से जांच कर रही है।

जांच के क्रम में बुधवार को संध्या 7:00 बजे तक महुदा, बैंक मोड़, धनसार, तोपचांची सहित अन्य थाना क्षेत्र से 7 अलग-अलग वाहनों से 92 लाख 24 हजार 181 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

इसके विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका से जांच के दौरान एक वाहन से 71 लाख 97000 रुपए तथा एक अन्य वाहन से 2,00,000 रुपए नगद एफएसटी व एसएसटी ने बरामद किया है। 

वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से टीम ने 8 लाख 44 हजार 431 रुपए, धनसर थाना क्षेत्र से 3 लाख 59 हजार 950 रुपए बरामद किए हैं।

साथ ही चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर ब्रिज पर बनाए गए इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर एक वाहन से 3 लाख 50000 एवं एक अन्य वाहन से 54,000 तथा तोपचांची थाना क्षेत्र से 2 लाख 18 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं।