Feb 12, 2025

IIT (ISM) ने क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा पर आठ दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया


Dhanbad :
देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से लगभग 65 उभरते तकनीकी विशेषज्ञ IIT (ISM) के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा में व्यापक ज्ञान अर्जित किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस आठ दिवसीय बूट कैंप का उद्घाटन क्रिप्टोग्राफिक सिद्धांतों और हार्डवेयर प्लेटफार्मों की गहरी समझ के साथ किया गया।


12 से 19 फरवरी तक आयोजित यह बूट कैंप सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता (ISEA) परियोजना के फेज-III का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को सुरक्षा खतरों से निपटने की दक्षता प्रदान करना और साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है। साइबर खतरों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. चिरंजीव कुमार ने इस पहल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा का केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं मिलेगा, बल्कि अनुभवी शिक्षकों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।"


विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, प्रो. सचिन त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा शिक्षा को मजबूत करने के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर 2024 से विभाग द्वारा एक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसमें 57 फैकल्टी सदस्यों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया गया।


बूट कैंप के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए, प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभागियों को विभिन्न सुरक्षा स्तरों से परिचित कराया जाएगा। सबसे पहले उन्हें एप्लिकेशन-लेवल सुरक्षा से अवगत कराया जाएगा, उसके बाद सिस्टम-लेवल सुरक्षा और अंत में नेटवर्क-लेवल सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, "यह कैंप प्रतिभागियों को नेटवर्क सुरक्षित करने और साइबर खतरों से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करेगा।"


कैंप के चार दिन क्रिप्टोग्राफी पर केंद्रित होंगे, जबकि शेष चार दिन नेटवर्क सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। "क्रिप्टोग्राफी जानकारी को सुरक्षित रखने की एक कला है, जिसमें कोडिंग तकनीकों का उपयोग किया जाता है, जबकि नेटवर्क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य डेटा सुरक्षा और खतरों को कम करना है," प्रो. त्रिपाठी ने समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि व्यावहारिक सत्रों में प्रतिभागी सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों में एन्क्रिप्शन और डीक्रिप्शन तकनीकों को सीखेंगे।


प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख शिक्षकों में प्रो. धरावत रमेश, प्रो. अरूप कुमार पाल, और प्रो. हरि ओम शामिल हैं। इनके अलावा, श्री दीप नारायण दास, श्री देवेंद्र मणि त्रिपाठी, और श्री राजेश मिश्रा भी इस कार्यक्रम में सहयोग देंगे। इन विशेषज्ञों का अनुभव प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा उपकरणों और कार्यप्रणालियों की गहन समझ प्रदान करेगा।


IIT (ISM) की यह पहल उभरते तकनीकी विशेषज्ञों में साइबर सुरक्षा कौशल विकसित करने और भारत में एक मजबूत डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Feb 11, 2025

मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन

मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन

धनबाद :
मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद ने अपने दो दिवसीय द्वितीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्तिमंदिर धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति” के सहयोग से पंजीकरण के हिसाब से दिव्यंगों की भीड़ एवं जरुरत को देखते हुए शाखा ने शिविर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया।


 जिसके तहत 9, 10 एवं 11 फ़रवरी 2025 को शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक, धनबाद में शिविर लगाया गया। जिसमे दूर-दूर से आये दिव्यंगों को हाँथ, पैर, कैलीपर्स, कान की मशीन, बैशाखी, व्हीलचेयर, इत्यादि पुर्णतः निःशुल्क बाँटा गया।

कुल 177 दिव्यांगों को सेवा दी गयी

 इस शिविर का उद्घाटन 9 फ़रवरी 2025 को मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर,अरुण गुप्ता, अजय तायल,विकाश पटवारी,धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी व अन्य सभी अतिथियों द्वारा कर लाभार्थियों को सुरेन्द्र भट्टर व अन्य अतिथियों के हांथो व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीने बंटवाई गयी और साथ ही हाँथ-पैर के दिव्यांगों को उनके हाँथ-पैर की नापी लेकर उन्हें 10 एवं 11 फ़रवरी को लगवाया गया। शिविर में कुल 177 दिव्यंगों (जिसमे से 9 फ़रवरी को 67, 10 फ़रवरी को 102 एवं 11 फ़रवरी को 8 दिव्यांगों) को सेवा दी गयी।


ये थे मौजूद 

इस शिविर को सफल बनाने हेतु मायुम राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, झारखण्ड प्रान्त अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय तायल, सहायक मंत्री विकास पटवारी, प्रांतीय संयोजक सुभाष लिखमानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीन गोयल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम मित्तल, अंकित कथूरिया, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी अधिवक्ता, संजय अग्रवाल,सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा कथूरिया व अन्य मंच सदस्य, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी, अरुण कुमार भंडारी, सुरेन्द्र पाल अरोड़ा व अन्य सदस्य, श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्य प्रभाष कुमार अग्रवाल, रितेश पटवारी व अन्य सभी सहयोगीगण एवं समाजबंधूगण उपस्थित रहें।

Feb 10, 2025

कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन से अनुपम माहाता को ब्लेक बेल्ट 7वां डान


खेल संवादाता :
- इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के मुख्य प्रशिक्षक क्योसि अनुपम माहाता को कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के अध्यक्ष हांसी भरत शर्मा ने नई दिल्ली स्थित कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के मुख्यालय में 7 फरवरी 2025 को ब्लेक बेल्ट 7 वीं डान प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अनुपम माहाता 11 वर्ष की उम्र में कराटे की प्रशिक्षण लेना शुरू किया था तथा गत 47 वर्षों से कराटे खेल में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। अनुपम को 2002 में किक बॉक्सिंग में वाको इन्डिया ने ब्लेक बेल्ट प्रदान किया था, साथ ही अंतरास्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इन्टरनेसनल फेडरेशन ऑफ मुएथाई एसोसिएशनस (ईफमा) का अधिकृत अंतरास्ट्रीय प्रशिक्षक तथा निर्णायक भी है। इनके अधीन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण लिया एवं आज भी नियमित रूप से वें छात्र - छात्राओं को कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इनके इस उपलब्धि पर कई वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक भगवान चौधरी, एस श्रीनिवासन, सुप्रियो विश्वास, पारस कुमार मिश्रा, मानस सिन्हा, बाबु नायर, रमेश कुमार तथा इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के प्रशिक्षक अमित कुमार,राजा विश्वकर्मा, प्रशान्त प्रसाद, गौरव साउ , सुमित सिंह, राकेश पाण्डेय, हेमलता सिन्हा, विश्वजीत दास, अपूर्वा श्रीवास्तवा, जितु माहतो, सन्तोष मुर्मू ने वधाई दिए।

धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर ऑटो और मैजिक वाहन की टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर ऑटो और मैजिक वाहन की टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

धनबाद, 16 मई (धनबाद ब्यूरो) |
धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक सवारी ऑटो और एक मैजिक वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर बहुत ही भीषण थी। ऑटो चालक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ऑटो में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है।

मैजिक वाहन फरार

टक्कर के बाद मैजिक वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस अब मैजिक वाहन की तलाश कर रही है और घटना की जांच कर रही है।

यातायात बाधित

इस घटना के कारण धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

घायलों का इलाज जारी

घायल ऑटो चालक और यात्रियों को धनबाद के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, ऑटो चालक की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।

एडमिट कार्ड लेने गई 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर ले भागा युवक

एडमिट कार्ड लेने गई 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर ले भागा युवक

Dhanbad :
 धनबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। छात्रा की मां ने सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राजवीर यादव नामक युवक ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

मामले के अनुसार, छात्रा सुबह 10 बजे 10वीं का एडमिट कार्ड लेने स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। इसके बाद, उसके भाई के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि छात्रा ने शादी कर ली है। मैसेज के साथ एक फोटो भी भेजा गया था।

छात्रा की मां ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे के साथ आरोपी युवक के घर जाकर पूछताछ की, तो आरोपी युवक और उसके साथियों ने उनके बेटे की पिटाई कर दी। छात्रा की मां ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

धनबाद से 

Feb 9, 2025

प्रिंस खान को पकड़ने वाले को मिलेंगे 5 लाख व आशीष रंजन पर चार लाख

SSP hp Janardan

Dhanbad :
धनबाद के दो कुख्यात अपराधियों, प्रिंस खान और आशीष रंजन पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. प्रिंस खान पर अब 5 लाख रुपए का इनाम है, जबकि आशीष रंजन पर 4 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इन दोनों अपराधियों पर हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमले समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, धनबाद में संगठित अपराध बढ़ रहा है और ये दोनों अपराधी अपने-अपने गिरोह चला रहे हैं. प्रिंस खान के खिलाफ 91 मामले दर्ज हैं और वह 2021 से फरार है. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. वहीं, आशीष रंजन पर भी कई गंभीर आरोप हैं और वह भी फरार है.

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि इनाम की राशि बढ़ने से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इन दोनों की तलाश में है और उनके गिरोह पर कार्रवाई कर रही

 है.

25वीं सीनियर डिवीजन वालीबॉल लीग चैंपियनशिप शुरू


उद्घाटन मैच M. P. L स्पोर्ट्स क्लब निरसा जीता

Dhanbad : धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वॉलीबॉल स्टेडियम हीरापुर में आज से 25 वे सीनियर डिवीजन स्वर्गीय विजन बरारी एवं स्वर्गीय अनारकली देवी पुरुष एवं महिला वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभ आरंभ वॉलीबॉल स्टेडियम में हुआ सीनियर लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन वालीबाल संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं वॉलीबॉल को सर्विस कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया आज ही के दिन 9 फरवरी 1895 को विलियम जॉर्ज मॉर्गन वॉलीबॉल के इन्वेंटर ने मिंटो नेट से वॉलीबॉल का नामकरण हुआ आज पूरे विश्व में वॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाया जाता है 5 सेट का उद्घाटन मुकाबला M. P. L स्पोर्ट्स क्लब निरसा ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को 25-18, 25-27, 25-21, 25-23 से हराया द महिलाओं के मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को 24 -26, 25-20, 2523,25-21 से हराया लाइट कम होने के कारण दूसरा लीग मुकाबला नहीं हो पाया 10 फरवरी को अपराहन 3:00 बजे से वॉलीबॉल स्टेडियम में दो मुकाबले पुरुष एवं दो मुकाबले महिलाओं के खेले जाएंगे

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल एसएम हाशमी प्रमोद कपूर जुबेर आलम जितेन कुमार राघव कुमार रश्मि अब्दुल रहमान नीरज कुमार रोहित कुमार मित्तल सनी यादव अमन यादव हर्ष भारद्वाज उपस्थित थे

लैंडमार्क सोसाइटी पहुंचे विधायक चंद्रदेव महतो, सुनी मुहल्ले के लोगों की समस्या


बलियापुर/करमाटांड़
: करमाटांड़ स्थित लैंडमार्क सोसाइटी में सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती और पूर्व मुखिया अनवर अली खान का नागरिक अभिनंदन किया गया. कॉलोनी के लोगों ने विधायक चंद्रदेव को सोसाइटी में सड़क, ड्रेनेज, सुरक्षा समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. विधायक विधायक चंद्रदेव महतो ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा कि आने वाले वक्त में लैंडमार्क सोसाइटी के सभी समस्याओं को दूर करने का काम करूंगा. वहीं बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने सोसाइटी के लोगों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. कहा कि बलियापुर थाना आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है. इस क्षेत्र में गस्ती बढ़ाई जाएगी. मुहल्ले के लोगों से अपील किया कि सभी लोग समस्या होने पर अविलंब स्थानीय थाने को सूचित करें. जबकि पूर्व मुखिया अनवर अली खान ने कहा कि सोसाइटी की समस्या से वाकिफ हूं. एक जन प्रतिनिधि होने का नाते समस्या का निदान करने का काम करूंगा. बैठक में सोसाइटी के बिपिन सिन्हा, सौरभ शुक्ला, अनिल सिन्हा, सुशील साव, अभिनव, अभिषेक मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, अशोक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Feb 8, 2025

10 फरवरी से शुरू होगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम


10 फरवरी को 2248 बूथ पर 4496 दवा प्रशासक खिलाएंगे 26 लाख से अधिक लोगों को दवा*


फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। 10 फरवरी को जिले के 2248 बूथ पर 4496 दवा प्रशासक द्वारा 26 लाख से अधिक लोगों को अपने सामने दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान को सफल बनाने के लिए 428 सुपरवाइजर भी क्रियाशील रहेंगे। वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जाएगी। दवाई लेने के बाद यदि किसी व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया की मौजूदगी होगी तो उसे सरदर्द, बुखार होने की संभावना है।

छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर घर जाकर दवा प्रशासक देंगे दवा

अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि फाइलेरिया दिव्यांगता पैदा करने वाली द्वितीय सबसे बड़ी लाईलाज बीमारी है। इसकी वजह से हाथ, पांव का फूलना और हाइड्रोसील होता है। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान वर्ष में एक बार डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का खुराक लेने से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी लोगों से दवा लेने की अपील

सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया गंदे पानी में पनपने वाली सबसे अधिक आबादी वाले संक्रमित मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से होती है। जो मानव के पूरे जीवन काल में करोड़ों माइक्रो फाइलेरिया के रोगाणुओं को जन्म देता है। इसलिए अभियान के दौरान सभी लोगों को दवाई का सेवन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। 

*इस तरह दी जाएगी दवा की खुराक*

1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली।

*इन्हें नहीं दी जाएगी दवा*

एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी। किसी को भी यह दवा खाली पेट सेवन नहीं करनी है।

शरीर में माइक्रो फाइलेरिया की मौजूदगी से सरदर्द, बुखार होने की संभावना

वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक वेक्टर जनित लाइलाज तथा दूसरी सबसे बड़ी दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।

पत्रकार वार्ता में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह मौजूद थे।


Feb 6, 2025

शादी के कार्ड में भगवान गणेश की तस्वीर के साथ डॉ. अंबेडकर की तस्वीर

Dr-Ambedkar's-photo-along-with-Lord-Ganesha's-photo-in-the-wedding-card

न्यूज़ डेस्क :
बदलते समय के साथ, शादी के तौर-तरीकों में भी बदलाव आ रहे हैं। जहां पहले शादी के कार्डों पर भगवान गणेश की तस्वीरें छपती थीं, वहीं अब लोग भगवान की तस्वीर के साथ महापुरुषों की तस्वीरें भी छपवा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला सीकर जिले के पचार गांव में सामने आया है। यहां लक्ष्मण मुण्डोतिया की बेटी निशा की शादी के कार्ड पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छपी है।

यह कार्ड न केवल देखने में अनूठा है, बल्कि यह समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दे रहा है। दुल्हन के बड़े भाई विक्की ने बताया कि उनकी सोच यह है कि युवा पीढ़ी हमारे महापुरुषों को भूल रही है। ऐसे में यह कार्ड जब घर-घर तक पहुंचेंगे तो हमारे बीच महापुरुष डॉ. भीमराव अंबेडकर हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने दलितों और महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर लाने में जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है।

दुल्हन के पिता लक्ष्मण राम मुण्डोतिया एक सामान्य मजदूर हैं, जो विदेश में जाकर काम करते हैं। दोनों दूल्हा और दुल्हन शिक्षित हैं। निशा की शादी 13 फरवरी को उदयपुरवाटी (झुंझुनू) निवासी राजकुमार के साथ होगी।

इस कार्ड में एक और खास बात यह है कि पिता और दादा के संबंध बताते समय माता और दादी का नाम पहले लिखा गया है। इसमें श्रवणी देवी पत्नी लक्ष्मण राम मुण्डोतिया लिखा गया है। ऐसे ही दूल्हा पक्ष के लिए भी यही लिखाया गया है। वैसे आमतौर पर ऐसा नहीं होता है कि नाम में महिला का नाम पहले लिया जाए। लेकिन, इस कार्ड में पति के नाम से पहले पत्नी का नाम लिखा है और कार्ड के मुख्य भाग में दूल्हा और दुल्हन की जाति या उपजाति नहीं लिखी है।

यह शादी का कार्ड समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है और लोगों को महापुरुषों के विचारों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कार्ड न केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान को भी बढ़ावा दे रहा है।

Feb 5, 2025

केंद्र सरकार के बजट के प्रस्ताव व लेबर कोड लागू करने के विरोध में धरना प्रदर्शन

 


धनबाद: बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पर 10 केंद्रीय श्रम संगठन ने संयुक्त रूप से भारत सरकार के बजट के प्रस्ताव एवं केंद्र सरकार द्वारा लेबर कोड लागू करने के विरोध में जोरदार धरना- प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मंडली ने किया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी लेबर कोड श्रम संहिताओ के कार्योंनवयन अधिसूचित किया जाता है तो पूरे देश में मजदूर एवं ट्रेड यूनियनों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, श्रम संहिताओं की प्रतिया जलाकर,आंदोलन प्रदर्शन की एक श्रृंखला शुरू की जाएगी, जिसका समापन एक राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के रूप में होगा केंद्र सरकार को महंगाई पर नियंत्रण के लिए कदम, जीएसटी और उत्पाद शुल्क में कमी, शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना को लागू करना, सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण और राष्ट्रीय संसाधन की लूट को रोकना, खेत मजदूर, ठेका मजदूर, गिग वर्कर्स,स्कीम वर्कर्स क्षेत्र के श्रमिकों को राहत एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए इस धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से ए . के . झा,मानस चटर्जी, अर्जुन सिंह, हरि प्रसाद पप्पू , एस. एस. डे, रामप्रीत यादव, शकील अहमद, वैभव सिन्हा, अशोक साव, सपन बनर्जी, संतोष महतो, लगन देव यादव, सुरेश तांती, सुरेंद्र यादव, माधो सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रदेव यादव, कयूम खान का प्रमुख योगदान रहा

धनबाद में जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न


आज दिनांक 05 फरवरी 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। 


■इस दौरान अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर कुल 22 लोगों के प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई।


■इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी ली। साथ ही उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की भी जानकारी ली। इस दौरान स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 22 मामलों पर सुनवाई करते हुए, आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई।


■अनुकंपा समिति द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 07, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 01, सिविल सर्जन कार्यालय से 01, समाहरणालय से 01, बीआईटी सिंदरी से 02, एपीपी कार्यालय से 01, पथ प्रमंडल से 02, एसएनएमएमसीएच से 01, मेडिकल कॉलेज से 01, बीएसएफ से 02, एनएच से 01, जैप से 01, कल्याण विभाग से 01 प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई।


■बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसएसपी श्री एच पी जनार्दनन, डीआरडीए निदेशक श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता श्री दिलीप खलखो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Feb 3, 2025

लातेहार पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया


लातेहार: लातेहार पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली राजेश सिंह उर्फ राजेश जी उर्फ दुला सिंह उर्फ शैतान सिंह उर्फ टोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। राजेश सिंह, प्रतिबंधित नक्सली संगठन संघर्ष जनमुक्ति मार्चा का सुप्रीमो है और उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने उसे चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 9 एमएम की एक देशी रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

क्या था मामला?

दरअसल, राजेश सिंह पिछले कुछ समय से थर्ड रेल लाईन निर्माण कम्पनी टीटीआईपीएल के संवेदक विकास तिवारी को लेवी के लिए व्हाट्सऐप पर धमकी दे रहा था। 27 जनवरी को उसने संवेदक को वीडियो कॉल पर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

इस मामले में संवेदक विकास तिवारी ने लातेहार थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कई मामलों में है आरोपी

राजेश सिंह एक कुख्यात नक्सली है और उस पर लातेहार और गुमला जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पिछले 13 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।