Jan 13, 2025

डीएलएसए व प्रशासन ने की कार्मेल स्कूल मामले की जांच, एबीवीपी ने की स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

डीएलएसए व प्रशासन ने की कार्मेल स्कूल मामले की जांच, एबीवीपी ने की स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

धनबाद।
कार्मल स्कूल डिगवाडीह में दसवीं की छात्राओं से पेन डे के अवसर पर कथित रूप से शर्ट उतरवाने के मामले पर सोमवार को झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जाँच के लिए गठित डालसा की आठ सदस्यीय टीम एवं ज़िला प्रशासन की टीम ने एक साथ  मिलकर पूरे मामले की तहकीकात की। 

सारी प्रक्रिया की व बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि जांच के दौरान टीम के द्वारा स्कूल के 10वीं और ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं, स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों का बयान लिया। सारी प्रक्रिया की व बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। 

खंडली जा रही है सीसीटीवी फुटेज 

सीसीटीवी फुटेज को टेक्नीशियन की मदद से देखा गया। उसके फुटेज को ले लिया गया है। जल्द ही टीम जांच की पूरी रिपोर्ट झालसा को भेज देगी। जिसके बाद झालसा का जैसा निर्देश होगा वैसी आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जांच में क्या मिला, इस बाबत उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया। 

जांच टीम में यह थे मौजूद

जांच टीम में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा धनबाद राकेश रोशन, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यू अनीता कुजूर, डीईओ निशु कुमारी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, एसडीपीओ सिंदरी, जोड़ापोखर थाना प्रभारी, टेक्निकल सेल, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, असिस्टेंट मुस्कान चोपड़ा, डालसा सहायक अरुण कुमार, राजेश सिंह, पीएलबी रविन्द्र शर्मा शामिल थे। 

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन 

वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल के मुख्य गेट पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और गेट को जाम कर दिया। एबीवीपी के नेता स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। डालसा की टीम जब मुख्य गेट पर पहुंची तो उन्हें पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठे रहे।

घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

Bokaro :
कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। पिंटू नायक (26), जो हजारीबाग जिला ट्रेजरी में कार्यरत थे, की अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने पिंटू के सीने में दो गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। 
पिंटू नायक हजारीबाग जिला ट्रेजरी में कार्यरत थे 
 पिंटू के पिता सकूल नायक ने बताया कि वह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। रात करीब 11 बजे अचानक दो गोलियों की आवाज सुनाई दी। सकूल नायक तुरंत जागे और पिंटू के कमरे की ओर दौड़े। वहां उन्होंने देखा कि पिंटू लहूलुहान हालत में बेड पर पड़ा था। 
पिंटू की बहन सीआईएसएफ में करती है नौकरी
 पिंटू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिंटू के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है, जो सीआईएसएफ में नौकरी करती है। घटना की सूचना मिलते ही कसमार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 
पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूछताछ तेज
पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूछताछ तेज कर दी पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पिंटू के परिवार ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और न्याय की मांग की है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है।

Jan 12, 2025

स्वामी विवेकानंद वॉलीबॉल एवं दौड़ संपन्न


Dhanbad :
धनबाद जिला वालीबाल संघ एवं वालीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी के 163 जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ एवं चार टीमों के बीच नॉकआउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह 7:00 वॉलीबॉल स्टेडियम से रणधीर वर्मा चौक पूजा टॉकीज कंबाइंड बिल्डिंग गोल्फ ग्राउंड होते हुए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ था।

दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज

दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज, दूसरा स्थान राहुल कुमार सिंह, तीसरा स्थान गौरव दत्त बने। वही वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने आईआईटी आईएसएम को कड़ी संघर्ष में 24-26, 25-20, 25-23, 27-25, हराकर स्वामी विवेकानंद विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने स्वामी जी के तस्वीर पर माल्या अर्पण कर श्रद्धा सुमन नमन किया। साथ ही साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने श्रद्धा सुमन स्वामी जी के तस्वीर में पुष्प अर्पित किया। साथी साथ जयंती के अवसर पर एक बड़ा सा केक काटकर जयंती को धूमधाम से मनाया।


क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता उपविजेता तीसरे स्थान के एथलीट को ट्रॉफी से सम्मानित

वही पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद जिला वालीबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले एथलीट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विजेता वालीबॉल कोचिंग सेंटर को स्वामी विवेकानंद विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


ये थे मौजूद :
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से जितेन कुमार पंकज कुमार सिंह, अब्दुल रहमान, राघव, रश्मि, जीत कुमार विश्वकर्मा, सुमन कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, गौरव कुमार, ऋषि रितिका, तनुश्री, लक्ष्मी, प्रतीक्षा, तान्या, राजनंदनी, प्रियंका, तनु, कृष्णा उपस्थित थे

धनबाद में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शिविर का हुआ समापन


Dhanbad :
धनबाद की धरती पर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में पवित्रम सेवा परिवार द्वारा आयोजित 6 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का शुभारम्भ 7 जनवरी को शाम 6 बजे धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया था, आज विधायक राज सिन्हा के हाथो हुआ समापन।

 जिसमे धनबाद के कई समाजसेवी, विशिष्ट लोग शामिल हुए डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल, बी.सी.सी.ल डायरेक्टर संजय सिंह, मुरली पोद्दार, हरिराम गुप्ता, सीएमए संजय भरतिया, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष किशन बीरु संघयी,ISM के प्रोफेसर उपेंद्र नाथ सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंघल, राकेश खंडेलवाल, अशोक दूबे, किरण सिन्हा, सीमा मित्तल,राशि गुप्ता, अनीता डोकनिया,भारति दूबे, आलोक डोकनिया, अजय भरतिया,मोहित गुप्ता,विन्ध्यशारी प्रसाद,SSLNT की प्राधापीका,पवित्रम मातृशक्ति की अनेक बहने एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

पवित्रम सेवा परिवार करती हैं घायल, बीमार गोवंश की सेवा

पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से घायल, बीमार गोवंश की सेवा -चिकित्सा, गांव गांव में जैविक खेती एवं गौत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, आरोग्य, पर्यावरण, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, इस शिविर में धनबाद शहर के आलावा बाहर से भी हरियाणा,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से भी लोग भाग लेने आये है, इस शिविर का उद्देश्य आहार एवं जीवन-शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्द्तियो के माध्यम से साध्य एवं असाध्य सभी रोगों को ठीक करना था, जो लोग भाग लिए उन सबने बहुत लाभ महसूस किया


शिविर में प्रतिदिन शाम को ओपीडी की थी व्यवस्था

 इस शिविर में प्रतिदिन शाम को ओपीडी की भी व्यवस्था की गयी थी , जो पूर्णतः निःशुल्क थी , प्रतिदिन बी.पी, सुगर आदि जाँच की भी व्यवस्था निःशुल्क की गयी थी,पवित्रम  सेवा परिवार स्कूलों एवं कालेजों में भी जाकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों के बीच आरोग्य के प्रति जागरूकता फैला रहा है, इस शिविर में पवित्रम सेवा परिवार के आलावा अनेक संस्थायो के सदस्यों ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया , आने वाले दिनों में ऐसे शिविर धनबाद के आलावा अन्य शहरों में भी करने की योजना है।

सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, आधा दर्जन आईईडी बरामद

चाईबासा के टोन्टो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान तीर से लैस आधा दर्जन आईईडी बरामद किया है। जिसे बम निरोधक दस्ता की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

चाईबासा :
चाईबासा के टोन्टो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान तीर से लैस आधा दर्जन आईईडी बरामद किया है। जिसे बम निरोधक दस्ता की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

बम निरोधक दस्ता के सहायता से किया नष्ट 

पुलिस के अनुसार रविवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच में जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आधा दर्जन आईईडी लगा रखे थे। जिसे बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया।

सुरक्षाबलों की सतर्कता से यह प्रयास हुआ विफल 

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि यह आईईडी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया।

गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास दर्दनाक हादसा, घटनास्थल पर ही युवक की मौत

A-tragic-accident-near-Pathuria-on-the-Govindpur-Sahebganj-road,-a-young-man-died-on-the-spot

Dhanbad :
गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पूर्वी टुंडी (लटानी) के पेंटर दीनबंधु कुम्हार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि दीनबंधु कुम्हार की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना के बाद जुटी भीड़

इस हादसे से पूर्वी टुंडी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। दीनबंधु कुम्हार के परिवार को इस हादसे से बड़ा झटका लगा है और वे इस समय शोक में डूबे हुए हैं।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश, शव को सड़क पर रखकर किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में की गई लापरवाही इस तरह की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।
सड़क निर्माण विभाग पर मनमानी का आरोप
मृतक के परिजनों ने सड़क निर्माण विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। साथ ही, ट्रेलर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की गई है।
थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्रासन
गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रशासन ने दोषी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीने ने सड़क जाम हटा लिया।

धनबाद में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट

मंईया सम्मान योजना

Dhanbad :
धनबाद जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। जांच में पाया गया है कि 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट हैं, जिनमें से 649 महिलाएं विधवा पेंशन और 1608 महिलाएं दिव्यांग पेंशन की लाभुक थीं।

मंईयां सम्मान योजना की राशि का आवंटन रोक

इन खातों में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद, मंईयां सम्मान योजना की राशि का आवंटन रोक दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नियाज अहमद ने बताया कि कई महिलाओं ने एक ही बैंक खाते का इस्तेमाल किया है, जबकि कई महिलाएं पहले से ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही थीं।

झारनेट पर अपना पोर्टल लॉन्च

इस मामले में सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है और अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, झारखंड सरकार ने प्रज्ञा केंद्र के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है और झारनेट पर अपना पोर्टल लॉन्च किया है।

अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश 

सरकार के इस कदम से उम्मीद है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत सही लाभुकों को राशि मिलेगी। इसके लिए सरकार ने सभी अंचलों में जांच शुरू कर दी है और डुप्लीकेट खातों की पहचान करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।

सबसे ज्यादा डुप्लीकेट झरिया और धनबाद में 

इस मामले में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट खाते झारिया और धनबाद अंचल में पाए गए हैं। इसके अलावा, बलियापुर, कलियासोल, बाघमारा, पुटकी, निरसा, टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, एग्यारकुंड, तोपचांची में भी डुप्लीकेट खाते पाए गए हैं।

सही लाभुकों को ही मिलेगी योजनाओं का लाभ

सरकार के इस कदम से उम्मीद है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत सही लाभुकों को राशि मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचेगा।

Jan 11, 2025

झारखंड में पुलिस मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया


Ranchi :
झारखंड में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया है। यह मुठभेड़ हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कुज्जु इलाके में हुई। पुलिस ने राहुल तुरी के साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।

राहुल तुरी ने टीपीसी से अलग होकर आलोक गिरोह नामक संगठन खड़ा किया था, जिसने राँची के बुढ़मू और खलारी इलाके में कई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। राहुल तुरी रांची समेत कई जिले के पुलिस का वांटेड था।

इस मुठभेड़ के बाद, रामगढ़ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र के मुरपा में दोनो जिले के एसपी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि हज़ारीबाग जिले के चरही थाना पुलिस राहुल तुरी के पीछे लगी थी और सूचना पर रामगढ के कुज्जु थाना पुलिस भी घेराबंदी में जुटी थी।

15 जनवरी को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह स्थल पर हुआ भूमि पूजन


Dhanbad  :
शनिवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह के लिए गोल्फ ग्राउंड हीरापुर धनबाद में भूमि पूजन और शादी के जोड़ों को कपडे दी गई।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 15 जनवरी को 101 जोड़े का विवाह की जानी है।

उसी के निमित्त आज भूमि पूजन की गई। मुख्य जजमान के रूप विक्रम सिंह व धर्मपत्नी पिंकी सिंह औऱ साथ में प्रदीप सिंह व धर्मपत्नी जया सिंह ने विधि विधान से पूजन की।

कपड़ा वितरण समारोह में टुंडी विद्यायक मधुरा प्रसाद महतो के द्वारा शादी के जोड़ो को कपड़ा दी गई।

 सामूहिक विवाह के उपलक्ष्य पर 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे आशाए महिला ग्रुप ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी।संध्या 4:30 बजे से मेहंदी औऱ संगीत का कार्यक्रम की जायगी।सामूहिक विवाह में बारात के लिए 100 टोटो से बारात निकली जायगी और बैंड बाजा रामगढ़ से मगवाई गई है।जयमाला के लिए 180/30 का भव्य मंच तैयार की जा रही है।15 जनवरी को शादी के दिन

 लगभग 10,000 बारात और सरात के लिए भोजन तैयारी की जाएगी।कार्यक्रम में प्रकाश चौधरी, विभूती शरण,मनजीत सिंह, दिलिप सिंह, द्वारिका प्रसाद तिवारी, भरतजी भगत, प्रवीण कुमार,राधे श्याम, सुशील श्रीवास्तव,संजय तिवारी, अशोक पंडित आदि मौजूद थे।

महिला को जंगली हाथी ने पटका, हालत गंभीर, रिम्स रेफर


Ranchi:
रांची के सिल्ली थाना अंतर्गत अजयगढ़ राजा टांड़ गांव में 60 वर्षीय विधवा महिला उर्मिला देवी पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं, उनके पैरों को कुचल दिया गया ।

शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे एक जंगली हाथी ने गांव के पास सड़क पर हमला कर दिया। हाथी ने महिला को पटक दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हाथी ने महिला के पैरों को कुचल दिया है। सिर में भी गंभीर चोट है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे महिला घर से बाजार जा रही थी। जैसे ही सड़क पर पहुंची एक हाथी ने हमला कर दिया। वन विभाग के वनपाल जय प्रकाश साहु ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली लाया गया। 

यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है साथ ही महिला को परिवार वालों को तत्काल पांच हजार सहयोग राशि दिया गया है कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ₹25000 दिया जाएगा।

Jan 10, 2025

हटिया बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक रद्द

ट्रेन

Dhanbad : दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के सिरमटोली चौक पर 4 लेन फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी कार्य हेतु ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के मद्देनजर हटिया- बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है – 

• दिनांक 12.01.25 से 16.01.25 तक हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस |

• दिनांक 11.01.25 से 15.01.25 तक बर्द्धमान से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13503 बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस | 

डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था पर उठाए सवाल


Dhanbad  :
धनबाद के डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया और अस्पताल की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।

विधायक ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और पाया कि कई वार्डों में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

विधायक ने अस्पताल अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया से बात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने होंगे।

विधायक ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

कोडरमा में अद्भुत घटना: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया


Dhanbad :
कोडरमा में एक अद्भुत घटना घटी है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक खुशी की खबर है।

गुरुवार की देर रात, मनियाडीह के बाँधडीह निवासी रोशनी देवी ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन बच्चों को जन्म दिया। चिकित्सकों ने बताया कि यह एक दुर्लभ घटना है, जो हजारों में एक बार होती है।

तीनों बच्चों का जन्म सिजेरियन से हुआ है, जिनमें दो बेटे और एक बेटी हैं। मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार के लिए यह एक तिहरी खुशी की खबर है, और इलाके के लोग इस घटना के बारे में चर्चा कर रहे हैं।