• दिनांक 12.01.25 से 16.01.25 तक हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस |
• दिनांक 11.01.25 से 15.01.25 तक बर्द्धमान से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13503 बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस |
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
• दिनांक 12.01.25 से 16.01.25 तक हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस |
• दिनांक 11.01.25 से 15.01.25 तक बर्द्धमान से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13503 बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस |
विधायक ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और पाया कि कई वार्डों में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।
विधायक ने अस्पताल अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया से बात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने होंगे।
विधायक ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।
गुरुवार की देर रात, मनियाडीह के बाँधडीह निवासी रोशनी देवी ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन बच्चों को जन्म दिया। चिकित्सकों ने बताया कि यह एक दुर्लभ घटना है, जो हजारों में एक बार होती है।
तीनों बच्चों का जन्म सिजेरियन से हुआ है, जिनमें दो बेटे और एक बेटी हैं। मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार के लिए यह एक तिहरी खुशी की खबर है, और इलाके के लोग इस घटना के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
चयनित उम्मीदवारों को 1.43 लाख से लेकर 3.14 लाख रुपये तक प्रति माह वेतन के रूप में भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षकों को शोध अनुदान और पेशेवर विकास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, बच्चों की शिक्षा भत्ता, स्थानांतरण खर्च भी दिया जाएगा।
इस भर्ती में भारत सरकार/शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए प्रेरित किया जाएगा। एडिस अटैक पीड़िता को भी आरक्षण दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरे वर्ष खुली रहेगी और योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी-(आईएसएम) धनबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पीएचडी निर्धारित की गई है।
अपील : रेलवे लाइन से दूर रहें
इस अवसर पर विशेष ट्रेन द्वारा रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इसलिए, रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से दूर रहें और समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें।
युवक की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
महिला के परिजनों ने उसे घर में अकेली पाया और फिर शोर मचाने लगे। आसपास के लोग जमा हो गए और युवक की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इसे भी पढ़े : मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया जमकर हंगामा
4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
महिला के परिजनों ने कहा कि उन्हें अब उस से कोई मतलब नहीं है। युवक ने दावा किया कि महिला ने उसे फोन कर बुलाया था। दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन डेढ़ साल पहले महिला की शादी हो गई थी। इसके बावजूद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी।
वोट लेने में समय है, पैसा देने में नहीं
महिलाओं ने कहा है कि वोट लेने के समय ले लिया, अब मंईयां सम्मान के पैसे नहीं दे रहे हैं. महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा है. आंगनबाड़ी में भी सभी कागजात दिए थे. साइबर कैफे में भी सभी कागजात को ऑनलाइन अपलोड करवाया था. बावजूद इसके योजना का लाभ आज तक नहीं मिला.
महिलाओं ने कहा सीओ नहीं आते कार्यालय
उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से कार्यालय में सीओ नहीं आये हैं और फॉर्म की स्थिति जानने का जिम्मा जिस कर्मी को दिया गया है, वह भी कार्यालय से नदारद है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करेंगी.
प्रखंड और अंचल कार्यालय के लगा रहे है चक्कर
महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महीनों से प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पंचायतों एवं वार्डों की दर्जनों महिलाएं आतीं हैं और कार्यालय से निराश होकर लौट जातीं हैं. इनका कहना है कि सरकार ने लाखों महिलाओं के अकाउंट में 5 किस्तें भेज दी, उनके अकाउंट में अब तक पैसे नहीं आए.
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीत्कार मच गई। मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं। घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंच गईं हैं ।
इस हादसे में एलपी ट्रक का चालक और 11 बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे, जब आलू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण
नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आरोपी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर 2 साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा था। जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद नाबालिग ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है और नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नाबालिग की मां ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपी उनकी बेटी से शादी करेगा।
नाबालिग के परिवार को लोकलाज के भय से सहमे
इस घटना के बाद, नाबालिग के परिवार को लोकलाज के भय से सहमे हुए हैं। नाबालिग की मां ने बताया कि अगर आरोपी उनकी बेटी से शादी नहीं करता है, तो उनके लिए चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई है और अब उनकी एकमात्र उम्मीद है कि आरोपी उनकी बेटी से शादी करेगा।
पिता को न्याय की आश
नाबालिग के पिता ने भी बताया कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना ने उन्हें बहुत दुखी किया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए।
नाबालिग के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई
इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है -
अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।
दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
1. गाड़ी सं. 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
2. गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी, 2025 टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
3. गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
4. गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
5. गाड़ी सं. 03695/03696 धनबाद-टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल (कोडरमा-गया- सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 03695 धनबाद-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को धनबाद से 12.40 बजे खुलकर 14.25 बजे कोडरमा, 15.55 बजे गया, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03696 टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.45 बजे गया, 09.40 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
6. गाड़ी सं. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 15 जनवरी तथा 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी तथा 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 16 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी से 12.00 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतीहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
7. गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 05285 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी, 2025 को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
8. गाड़ी सं. 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 05295 दरभ्ंागा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को दरभंगा से 21.00 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को झूसी से 12.10 बजे खुलकर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि लोगों को बताया जाएगा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहनों में ओवर लोडिंग नहीं करें। भ्रमण के दौरान लोगों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तिका एवं पंपलेट का विवरण किया जाएगा।
वहीं ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि लोगों को बताया जाएगा कि ओवरस्पीड, बाईक पर स्टंट करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन चलाना, नींद की अवस्था में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाना, ओवरटेकिंग करना, इंडिकेटर का प्रयोग न करना, पैदल चलते समय बिना दाएं बाएं देखे सड़क पार करना इत्यादि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है।
इस अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, अमरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, मुकुल कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।