Jan 11, 2025

15 जनवरी को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह स्थल पर हुआ भूमि पूजन


Dhanbad  :
शनिवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह के लिए गोल्फ ग्राउंड हीरापुर धनबाद में भूमि पूजन और शादी के जोड़ों को कपडे दी गई।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 15 जनवरी को 101 जोड़े का विवाह की जानी है।

उसी के निमित्त आज भूमि पूजन की गई। मुख्य जजमान के रूप विक्रम सिंह व धर्मपत्नी पिंकी सिंह औऱ साथ में प्रदीप सिंह व धर्मपत्नी जया सिंह ने विधि विधान से पूजन की।

कपड़ा वितरण समारोह में टुंडी विद्यायक मधुरा प्रसाद महतो के द्वारा शादी के जोड़ो को कपड़ा दी गई।

 सामूहिक विवाह के उपलक्ष्य पर 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे आशाए महिला ग्रुप ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी।संध्या 4:30 बजे से मेहंदी औऱ संगीत का कार्यक्रम की जायगी।सामूहिक विवाह में बारात के लिए 100 टोटो से बारात निकली जायगी और बैंड बाजा रामगढ़ से मगवाई गई है।जयमाला के लिए 180/30 का भव्य मंच तैयार की जा रही है।15 जनवरी को शादी के दिन

 लगभग 10,000 बारात और सरात के लिए भोजन तैयारी की जाएगी।कार्यक्रम में प्रकाश चौधरी, विभूती शरण,मनजीत सिंह, दिलिप सिंह, द्वारिका प्रसाद तिवारी, भरतजी भगत, प्रवीण कुमार,राधे श्याम, सुशील श्रीवास्तव,संजय तिवारी, अशोक पंडित आदि मौजूद थे।

महिला को जंगली हाथी ने पटका, हालत गंभीर, रिम्स रेफर


Ranchi:
रांची के सिल्ली थाना अंतर्गत अजयगढ़ राजा टांड़ गांव में 60 वर्षीय विधवा महिला उर्मिला देवी पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं, उनके पैरों को कुचल दिया गया ।

शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे एक जंगली हाथी ने गांव के पास सड़क पर हमला कर दिया। हाथी ने महिला को पटक दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हाथी ने महिला के पैरों को कुचल दिया है। सिर में भी गंभीर चोट है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे महिला घर से बाजार जा रही थी। जैसे ही सड़क पर पहुंची एक हाथी ने हमला कर दिया। वन विभाग के वनपाल जय प्रकाश साहु ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली लाया गया। 

यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है साथ ही महिला को परिवार वालों को तत्काल पांच हजार सहयोग राशि दिया गया है कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ₹25000 दिया जाएगा।

Jan 10, 2025

हटिया बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक रद्द

ट्रेन

Dhanbad : दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के सिरमटोली चौक पर 4 लेन फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी कार्य हेतु ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के मद्देनजर हटिया- बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है – 

• दिनांक 12.01.25 से 16.01.25 तक हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस |

• दिनांक 11.01.25 से 15.01.25 तक बर्द्धमान से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13503 बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस | 

डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था पर उठाए सवाल


Dhanbad  :
धनबाद के डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया और अस्पताल की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।

विधायक ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और पाया कि कई वार्डों में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

विधायक ने अस्पताल अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया से बात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने होंगे।

विधायक ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

कोडरमा में अद्भुत घटना: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया


Dhanbad :
कोडरमा में एक अद्भुत घटना घटी है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक खुशी की खबर है।

गुरुवार की देर रात, मनियाडीह के बाँधडीह निवासी रोशनी देवी ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन बच्चों को जन्म दिया। चिकित्सकों ने बताया कि यह एक दुर्लभ घटना है, जो हजारों में एक बार होती है।

तीनों बच्चों का जन्म सिजेरियन से हुआ है, जिनमें दो बेटे और एक बेटी हैं। मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार के लिए यह एक तिहरी खुशी की खबर है, और इलाके के लोग इस घटना के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Jan 9, 2025

धनबाद के हिलटॉप आउटसोर्सिंग गोली और बम चली


धनबाद : धनबाद जिले के कतरास मधुवन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में गुरुवार को एक बड़ा बवाल हुआ। यहां पर गोली और बम की आवाज सुनाई गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

आईआईटी-आईएसएम धनबाद में फैकल्टी पदों पर भर्ती: 200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

Iit ism Dhanbad

Dhanbad :
आईआईटी-आईएसएम धनबाद में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती 17 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 200 स्थाई पदों पर होनी है ¹।

चयनित उम्मीदवारों को 1.43 लाख से लेकर 3.14 लाख रुपये तक प्रति माह वेतन के रूप में भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षकों को शोध अनुदान और पेशेवर विकास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, बच्चों की शिक्षा भत्ता, स्थानांतरण खर्च भी दिया जाएगा।

इस भर्ती में भारत सरकार/शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए प्रेरित किया जाएगा। एडिस अटैक पीड़िता को भी आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरे वर्ष खुली रहेगी और योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी-(आईएसएम) धनबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पीएचडी निर्धारित की गई है।

Jan 8, 2025

धनबाद मंडल में रेलवे की नई पहल: रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेललाईन और ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण

Train

धनबाद
: धनबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत धनबाद मंडल के 20.55 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निरीक्षण 09 जनवरी 2025 को और धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 07 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण 10 जनवरी 2025 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, प्रेमिका बोली मेरी मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी

अपील : रेलवे लाइन से दूर रहें

इस अवसर पर विशेष ट्रेन द्वारा रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इसलिए, रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से दूर रहें और समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें।

धनबाद में प्रेमी की जमकर पिटाई: शादीशुदा प्रेमिका बोली- मेरी शादी मर्जी के खिलाफ हुई थी


Dhanbad :
धनबाद में एक शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई हुई। घटना भूली थाना क्षेत्र के आजाद नगर में हुई। महिला ने दावा किया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी और वह अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती है।

युवक की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

महिला के परिजनों ने उसे घर में अकेली पाया और फिर शोर मचाने लगे। आसपास के लोग जमा हो गए और युवक की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इसे भी पढ़े : मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया जमकर हंगामा

4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

महिला के परिजनों ने कहा कि उन्हें अब उस से कोई मतलब नहीं है। युवक ने दावा किया कि महिला ने उसे फोन कर बुलाया था। दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन डेढ़ साल पहले महिला की शादी हो गई थी। इसके बावजूद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी।

मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

मैय्या सम्मान योजना

Dhanbad :
धनबाद में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं ने बुधवार को अंचल कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

वोट लेने में समय है, पैसा देने में नहीं

महिलाओं ने कहा है कि वोट लेने के समय ले लिया, अब मंईयां सम्मान के पैसे नहीं दे रहे हैं. महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा है. आंगनबाड़ी में भी सभी कागजात दिए थे. साइबर कैफे में भी सभी कागजात को ऑनलाइन अपलोड करवाया था. बावजूद इसके योजना का लाभ आज तक नहीं मिला. 

महिलाओं ने कहा सीओ नहीं आते कार्यालय

उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से कार्यालय में सीओ नहीं आये हैं और फॉर्म की स्थिति जानने का जिम्मा जिस कर्मी को दिया गया है, वह भी कार्यालय से नदारद है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करेंगी.

प्रखंड और अंचल कार्यालय के लगा रहे है चक्कर

महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महीनों से प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पंचायतों एवं वार्डों की दर्जनों महिलाएं आतीं हैं और कार्यालय से निराश होकर लौट जातीं हैं. इनका कहना है कि सरकार ने लाखों महिलाओं के अकाउंट में 5 किस्तें भेज दी, उनके अकाउंट में अब तक पैसे नहीं आए.

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत


रामगढ़ :
रामगढ़ जिले में बुधवार को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ। इसमें एक एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में 2 दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीत्कार मच गई। मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं। घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंच गईं हैं ।

इस हादसे में एलपी ट्रक का चालक और 11 बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे, जब आलू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

15 वर्षीय नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया


Dhanbad :
धनबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है। नाबालिग के साथ यौन शोषण करने वाला आरोपी युवक जेल में बंद है, लेकिन उसने पुलिस को बताया है कि वह नाबालिग से शादी करने के लिए तैयार है।

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग का यौन शोषण

नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी को आरोपी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर 2 साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा था। जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद नाबालिग ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है और नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नाबालिग की मां ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपी उनकी बेटी से शादी करेगा।
नाबालिग के परिवार को लोकलाज के भय से सहमे
इस घटना के बाद, नाबालिग के परिवार को लोकलाज के भय से सहमे हुए हैं। नाबालिग की मां ने बताया कि अगर आरोपी उनकी बेटी से शादी नहीं करता है, तो उनके लिए चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई है और अब उनकी एकमात्र उम्मीद है कि आरोपी उनकी बेटी से शादी करेगा।

पिता को न्याय की आश

नाबालिग के पिता ने भी बताया कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना ने उन्हें बहुत दुखी किया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए।

नाबालिग के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई
इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Jan 7, 2025

धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल


हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है । 


गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है - 


अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।  


दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 


इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।