Jan 6, 2025

मंईया सम्मान योजना का मुख्यमंत्री ने धनबाद की पांच लाभुकों को किया प्रथम किस्त का भुगतान


Dhanbad :
झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के प्रथम किस्त के भुगतान के लिए सोमवार को खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड, नामकुम रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले की पांच लाभुकों को 2500 रुपये की सम्मान राशि का भुगतान किया।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि  मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के ग्राम जिरामुडी की सुनीता देवी एवं पार्वती देवी तथा गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के ग्राम कापासाडा की लक्खी देवी, मिना देवी एवं कुंती देवी को झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के प्रथम किस्त का भुगतान किया।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को से पांच महीने पहले शुरू हुई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण आर्थिक पुनरुद्धार एवं राज्य के सर्वांगीण विकास यात्रा में मिल का पत्थर साबित हो रही है।

लातेहार पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर अभियान शुरू


Latehar :
लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया है। गारू पुलिस ने गारू प्रखंड के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों पर हार्डकोर इनामी नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में नक्सलियों की तस्वीरें और उन पर घोषित इनाम की जानकारी दी गई है।प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इन नक्सलियों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सूचना के आधार पर गिरफ्तारी होने पर मुखबिर को उचित इनाम राशि प्रदान की जाएगी।

जिले में सक्रिय प्रमुख नक्सलियों में मनीष यादव 5 लाख इनाम, सुखलाल बृजिया 5 लाख इनाम, कुंदन खरवार 10 लाख इनाम, मृत्युंजय भुइया 10 लाख इनाम और रविंद्र गंझु 15 लाख इनाम शामिल हैं। लातेहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि ये नक्सली स्वयं आत्मसमर्पण करते हैं, तो इनाम की राशि उन्हे प्रदान की जाएगी।


थाना प्रभारी पारसमणि ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर आत्मसमर्पण करें और सामान्य जीवन जीएं। उन्होंने कहा, "जंगल में भटकने के बजाय, आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर एक बेहतर जीवन व्यतीत करें।" 

धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के चार मास्टरमाइंड गिरफ्तार

साइबर अपराधी

Dhanbad :
धनबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तपोवन कॉलोनी में साइबर अपराध के चार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक खातों की जानकारी, इंटरनेट राउटर और एक बुलेट बाइक समेत साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया और लोकेशन का पता चलने पर छापेमारी की योजना बनाई।

इसे भी पढ़े : पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कृष्ण कुमार, पंकज यादव, नीतीश कुमार और दीप नारायण यादव शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी साइबर अपराध के मास्टरमाइंड हैं और इन्होंने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस घटना के बाद तपोवन कॉलोनी के लोग हैरान हैं और इलाके के निवासियों का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके पड़ोस में इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां हो रही हैं।

बर्थडे पार्टी में गोलीबारी: पांडेय गिरोह के दो अपराधी की हत्या

गोली बंदूक

Palamu :
पलामू में एक बर्थडे पार्टी में गोलीबारी हुई, जिसमें पांडेय गिरोह से जुड़े दो अपराधी, दीपक साव और भरत पांडेय, की हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह घटना रविवार देर रात चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि दीपक और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा में एक मौसेरे भाई के बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। अपराधियों ने घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई ।

इसे भी पढ़े ट्रक और कर में टक्कर बाल बाल बचे डॉक्टर
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक रामगढ़ के पांडेय गिरोह से जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने अलग गिरोह बना लिया था। भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था। दीपक और भरत पर रामगढ़, हजारीबाग, राँची में कई मामले दर्ज हैं।

Jan 5, 2025

नशे में बाइक चलना पड़ा महंगा, दो बाइक सवार हुए घायल

Giridih me accident

Giridih : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में रविवार की शाम रफ्तार का कहर टूटा और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को आनन - फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल युवक तिसरी निवासी सचिन बास्के और देवराज बास्के है. 

ट्रक और कार के बीच टक्कर, बाल बाल बचे डॉक्टर

मिली जानकारी के दोनों बाइक सवार नशे में धूत थे. इस दौरान बस स्टैंड रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय के समीप बनें कलवर्ट में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई. घटना के बाद दोनों युवक कलवर्ट के नीचे जा गिरे. इस दौरान सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं घटना के बाद पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गई.

ट्रक और कार के बीच टक्कर, बाल बाल बचे डॉक्टर


Koderma :
तिलैया थाना अंतर्गत झुमरी तालाब के समीप रविवार को ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक व कार में सवार सभी लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि कोडरमा सदर अस्पताल के डॉक्टर परिमल तारा अपने कार टाटा नेक्सॉन जेच 12 पी 2814 से तिलैया से कोडरमा सदर अस्पताल जा रहे थे. पास लेने के दौरान ट्रक जेच 10बीएस 0280 ने पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण कार घूम गया. कार के दाहिने साइड ट्रक के चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना के पुलिस पहुंची और सड़क को क्लियर करवाया.

धनबाद पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

धनबाद पुलिस

Dhanbad :
धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 30 दिसंबर को केन्दुआडीह थाना अन्तर्गत गोधर कुसुन्डा - पेट्रोल पम्प के पास काली बस्ती मोड़ में ट्रक ड्राईवर उमाशंकर सिंह और ट्रक खलासी नितीष कुमार को लुटपाट के नियत से गोली मारकर जख्मी करने के मामले में शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें गौतम भुईयां उर्फ भदुआ, राहुल मोदी उर्फ छेला, सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटु, कल्लु पासी, सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम और एक विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद के बारवाअड्डा में तालाब में व्यक्ति के डूबने की घटना, खोजबीन जारी


Dhanbad :
धनबाद के बारवाअड्डा थाना के सुसनीलेवा गौतम मंडल का तालाब में डूबने की घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार को दोपहर के समय हुई जब एक व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए गया था। ग्रामीण लोगों ने बताया कि व्यक्ति तालाब में डूब गया और उसके बाद से वह नहीं दिखा।

ग्रामीण लोग खोजबीन में जुटे हैं और तालाब में व्यक्ति की तलाश की जा रही है। मौके पर बारवाअड्डा थाना की पुलिस टीम पहुंच गई है और घटनास्थल की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एनडीआरएफ़ या गोताखोर का आने का इंतज़ार है। उनके आने के बाद ही तालाब में व्यक्ति की तलाश की जा सकेगी। इस घटना के बाद ग्रामीण लोगों में दहशत का माहौल है और लोग अपने परिवार के सदस्यों को तालाब के पास जाने से रोक रहे हैं।

झरिया के जीनागोरा में आउटसोर्सिंग हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन


Dhanbad :
धनबाद के झरिया में जीनागोरा में संचालित आउटसोर्सिंग में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां होल्पेक की चपेट में आने से बलियापुर के एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची जीनागोरा पुलिस मामले को समझने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।

इसे भी पढ़े : झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 जनवरी तक बंद

इस बीच, ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वे घटना के लिए आउटसोर्सिंग प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर तैनात हैं।

धनबाद में होमगार्ड जवानों की बहाली में देरी, 15 साल में 4 बार विज्ञापन निकले लेकिन एक भी बहाली सफल नहीं हुई


Dhanbad :
धनबाद में होमगार्ड जवानों की स्वीकृत संख्या 2500 है, लेकिन वर्तमान में केवल 851 जवान ही बचे हैं। पिछले 15 वर्षों में होमगार्डों की रिक्तियों के लिए चार बार विज्ञापन निकले, लेकिन एक भी बहाली सफल नहीं हो सकी।

स्वीकृत 2500 लेकिन वर्तमान में केवल 851 जवान
वर्ष 2009 में 476 पदों के लिए बहाली का विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इसका कोई वाजिब कारण नहीं बताया गया। 2014 में 776 पदों के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन फिर से बहाली रद्द हो गई। 2017 में 1068 पदों के लिए बहाली निकाली गई, लेकिन इसे घोटाले के कारण रद्द करना पड़ा।

इसे भी पढ़े : - झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 जनवरी तक बंद

चौथी बार फरवरी 2023 में 1487 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। बहाली की प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेवारी धनबाद उपायुक्त के पास है। नवंबर 2023 में आवेदन फॉर्मों की स्क्रूटनी भी कर ली गई थी। तय हुआ था कि इसी वर्ष छठ पूजा के बाद शारीरिक और लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
होमगार्ड जवानों की कमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था में पड़ा असर
होमगार्ड जवानों की कमी के कारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। जरूरत पड़ने पर विधि-व्यवस्था संधारण, चुनाव, बैंकों, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा जैसे कार्यों में इनकी तैनाती होती रही है, लेकिन कम संख्या के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है।

Jan 4, 2025

शीत लहर के कारण झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 7 से 13 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा

स्कूल बंद

Ranchi :
शीत लहर के कारण झारखंड के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे ठंड के इस मौसम में सुरक्षित रह सकें।

शीत लहर के प्रकोप के कारण यह लिया निर्णय

शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण यह निर्णय लिया गया है।


प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद रहेंगे

हालांकि, स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यालय का काम भी नियमित रूप से चालू रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छुट्टी के दौरान भी स्कूलों में आवश्यक कार्य जारी रहें।

सरकारी और निजी स्कूल प्रभावित 

इस निर्णय से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल प्रभावित होंगे। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों की शिक्षा पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। स्कूलों में पढ़ाई के घंटे बाद में पूरे किए जाएंगे।

स्कूलों के वाहनों में अभियान चलाया, काटा 45 हजार रुपए का चालान


Dhanbad :
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक प्वाइंट तथा सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में बच्चों, शिक्षकों एवं स्कूल बस चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया इस दौरान उनके बीच बुकलेट भी बांटे गए। साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में बताया गया। छात्रों से अपने सगे संबंधियों व मित्रों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। उन्हें सीट बेल्ट, हेलमेट आदि की उपयोगिता बताई गई।

साथ ही साथ स्कूल के वाहनों की जांच भी की गई और वाहनों में त्रुटि पाए जाने पर करीब 45,000 रुपए का चालान भी काटा गया। मौके पर मोटरयान निरीक्षक  अभय कुमार, शुभम कुमार, हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक  सुनील कुमार, अमरेश कुमार, देवेंद्र कुमार एवं मुकुल कुमार उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट में झारखंड टीम ने किया कमाल


धनबाद/भुवनेश्वर:
झारखंड पिकल बॉल के उपाध्यक्ष बी सुधीर ने शनिवार को जानकारी दी कि उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित आरवाईपी नेशनल रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक हासिल किए। 30 प्लस मेंस सिंगल्स में धनबाद के चंद्रदेव प्रजापति ने ओडिशा के राजेश को 15-7 के बड़े अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।


वहीं,19प्लस मेंस सिंगल्स ओपन कैटेगरी में झारखंड के सोनू कुमार ने महाराष्ट्र के कुलदीप महाजन को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही दीपक कुमार ने भी जोरदार खेल दिखाते हुए सानिश पाटिल को 11-10 से हराकर थर्ड पोजिशन प्राप्त की।

झारखंड पिकलबॉल संघ का खिलाड़ियों को समर्थन

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर झारखंड पिकलबॉल संघ के सचिव प्रभात कुमार ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी यह जीत झारखंड के लिए गर्व का पल है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

संघ के उपाध्यक्ष बी सुधीर ने कहा इनकी मेहनत और सफलता से झारखंड में पिकलबॉल का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है।

झारखंड के सीनियर खिलाड़ी गौरव कुमार ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा हर खिलाड़ी को मेहनत जारी रखनी चाहिए। जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है।

झारखंड के खिलाड़ियों को मिली राष्ट्रीय पहचान 

इस शानदार प्रदर्शन से झारखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। यह उपलब्धि राज्य में पिकलबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत देती है।