Showing posts with label विधानसभा चुनाव. Show all posts
Showing posts with label विधानसभा चुनाव. Show all posts

Nov 17, 2024

डिस्पैच सेंटर से ईवीएम जमा होने तक, पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे सेक्टर पदाधिकारी - उपायुक्त



Dhanbad: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए रविवार को न्यू टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से लेकर, मतदान संपन्न होने के बाद, काउंटिंग सेंटर में ईवीएम जमा होने तक, पोलिंग पार्टी के साथ ही रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में पोलिंग पार्टी बिना संरक्षण की नहीं रहनी चाहिए।



उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी 19 नवंबर को सुबह 5:00 बजे अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग करेंगे। वहां से ईवीएम तथा अन्य सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी को बूथों तक पहुंचाएंगे। जबकि रिजर्व ईवीएम इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में रखेंगे।


सेक्टर पदाधिकारी अपने पास कंट्रोल रूम, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित थाना के फोन नंबर भी रखेंगे। मतदान के दिन लगातार अपने-अपने बूथों का भ्रमण करते रहेंगे। बूथ में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। 


उपायुक्त ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न करना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। 


इसलिए सभी पदाधिकारी तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 5:30 बजे मॉक पोल कराना तथा सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू कराना सुनिश्चित करें।


किसी मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनिकी गड़बड़ी उत्पन्न होने पर तुरंत उसे रिप्लेस करें। रिप्लेसमेंट की रिपोर्ट निर्वाची पदाधिकारी को दें। साथ ही ईवीएम का नंबर कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं।


इसके अलावा उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित कराने, कतार मैनेजमेंट, मतदान केंद्रों में मतदान की गोपनीय बरतने, हर दो घंटे के अंतराल में मतदान प्रतिशत की सूचना देने, मोबाइल फोन लेकर किसी को बूथ में प्रवेश नहीं करने देने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने सभी को समय पर मतदान केंद्रों में पहुंचने, वर्दी पहनकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र से ईवीएम लेकर, निर्धारित वाहन से, बिना बीच में रुके, निर्धारित रूट से, सीधे कृषि बाजार पहुंचेंगे।


उन्होंने ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखने का निर्देश दिया।


बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्र भरने सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।


बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, एलआरडीसी श्री दिलीप कुमार महतो, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, डीएसपी श्री डी.एन. बंका, डीएसपी श्री सुमित कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री कुमार वंदन तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad 


----------------

*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

बेरमो में अनूप सिंह और जयराम महतो के समर्थक आमने-सामने


बेरमो :
विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो में अनूप सिंह और जयराम महतो के समर्थकों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्षों के समर्थकों ने जनसभा रैली निकाली और एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाए।


*अनूप सिंह के समर्थकों का दावा*


अनूप सिंह के समर्थकों ने कहा, "अनूप सिंह ने बेरमो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम उन्हें फिर से जिताने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सड़कों, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"


*जयराम महतो के समर्थकों का दावा*


जयराम महतो के समर्थकों ने कहा, "जयराम महतो ने गरीबों और वंचितों के लिए काम किया है और हम उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बेरमो के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया है।"


*पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था*


इस तनाव के बीच पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने दोनों पक्षों के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और हम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।"


*चुनाव में कांटे की टक्कर*


विधानसभा चुनाव में बेरमो सीट पर अनूप सिंह और जयराम महतो के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों के समर्थकों में उत्साह और जोश देखा जा रहा है।

Nov 16, 2024

धनबाद में इनोवा से 14.25 लाख बरामद


Dhanbad :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार कड़ाई से जांच अभियान चला रही है। 


इस कड़ी में शनिवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे केंदुआडीह में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक इनोवा कार से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सभी चेक पोस्ट तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम को वाहनों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में केंदुआ पुल के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान करकेंद से धनबाद की ओर आ रही एक टोयोटा इनोवा संख्या डब्ल्यू.बी. 06 जे. 7974 की जांच की गई।


जांच के क्रम में उपरोक्त टोयोटा इनोवा से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए गए। टीम ने उपरोक्त रकम केंदुआडीह थाना को सुपुर्द कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। 



----------------

*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

टुंडी विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में उनके भाई बसंत महतो ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया


पुर्वी टुंडी : 
टुंडी विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में उनके भाई बसंत महतो के नेतृत्व विभिन्न गांवों में लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जहां उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मान सम्मान रखने का काम किया है। किसी पार्टी ने महिलाओं के बारे में गंभीरता से आज तक नहीं सोचा इस बार भारी मतों से जीत हासिल कर फिर से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। वहीं टुंडी विधानसभा के समर्थकों ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर फिर से टुंडी विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को टुंडी से विधायक बनाने का कार्य करेंगे। मौके पर उपस्थित जितेन कुंभकार निरंजन दास हिरेन दत्ता,ऑफिसर सोरेन बुद्धदेव हंसदा मथुर दास हिरेन दास सुज्वल दत्ता मिश्रीर दत्ता बलराम चंद्र हीरालाल दास काली हंसदा आदि मौजूद थे।

रिपोर्टः रोहित मंडल

Nov 12, 2024

धनबाद में वाहन जांच के दौरान 36.85 लाख नगद रुपए बरामद

 


Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।


इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार, दूसरी टीम ने 1 लाख 30 हजार, धनबाद थाना क्षेत्र से 5 लाख 15000 एवं चिरकुंडा चेक पोस्ट से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 4 लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 एवं बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


वहीं सी-विजील में 27 एवं कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है।


उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर एवं सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का नि

र्देश दिया है।