Showing posts with label खूंटी. Show all posts
Showing posts with label खूंटी. Show all posts

Jan 17, 2025

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को किया गया नष्ट


Khunti:
खूंटी पुलिस ने अफीम के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरे दिन चली इस कार्रवाई में 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को नष्ट किया गया है। इस अभियान में सोयको थाना क्षेत्र के कुड़ापुर्ति पंचायत, मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे, उड़ीकेल, तपिंगसरा और बुड़िमा तथा मारंगहादा क्षेत्र के लांदूप गांवों में ग्रामसभाओं की बैठकें हुईं।


इन बैठकों में ग्रामसभाओं ने अपने-अपने गांवों में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि खूंटी सदर थाना क्षेत्र के मुरही व दबगना में 10 एकड़, अड़की के उलिहातू व सुराकोचा में 18 एकड़, मारंगहादा के पतराटोली और लांदूप में 15-15 एकड़ में लगे अफीम की फसलों को नष्ट किया गया।


इसके अलावा, मुरहू थानेदार रामदेव यादव ने सुदूर गांवों में पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं को कम्बल बांटे। एसडीपीओ वरूण रजक ने भी खूंटी सदर थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के विरोध में जागरूक किया। एसपी ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे अवैध अफीम की खेती की सूचना पुलिस को दें, जिससे इसे रोकने में मदद मिल सके।

Jan 16, 2025

खूंटी में बिरसा कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

A-student-of-Birsa-College-in-Khunti-committed-suicide-by-hanging-himself


छात्र ने लगाई फंसी

Khunti :
बिरसा कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र सुनील मुंडू ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खूंटी शहर के लोबिन बगान रोड नंबर दो में रहता था और बिरसा कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था।

पिता ने सुनाई आपबीती

सुनील के पिता जोसेफ मुंडू ने बताया कि उनका पुत्र घर में हमेशा गुमसुम रहता था और परिवार के सदस्यों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह घर में अकेला था, और अपराह्न लगभग डेढ़ बजे उसकी बहन सुषाना ने उसे फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया।

इसे भी पढ़े: कारू यादव गिरफ्तार

सुषाना ने शोर मचाया, और लोग जुटकर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। उन्होंने सुनील को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Jan 4, 2025

शीत लहर के कारण झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 7 से 13 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा

स्कूल बंद

Ranchi :
शीत लहर के कारण झारखंड के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे ठंड के इस मौसम में सुरक्षित रह सकें।

शीत लहर के प्रकोप के कारण यह लिया निर्णय

शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण यह निर्णय लिया गया है।


प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद रहेंगे

हालांकि, स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यालय का काम भी नियमित रूप से चालू रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छुट्टी के दौरान भी स्कूलों में आवश्यक कार्य जारी रहें।

सरकारी और निजी स्कूल प्रभावित 

इस निर्णय से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल प्रभावित होंगे। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों की शिक्षा पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। स्कूलों में पढ़ाई के घंटे बाद में पूरे किए जाएंगे।