Showing posts with label ranchi. Show all posts
Showing posts with label ranchi. Show all posts

Jun 17, 2025

लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की विशेष सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने सेना के फर्जी स्टाम्प बरामद किए


लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की विशेष सूचना के आधार पर दिनांक 16.06.25 को लगभग 10:15 बजे सुबह सेना के फर्जी स्टाम्प बरामद किए गए, लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की विशेष सूचना के आधार पर नामकुम थाना की पुलिस टीम के नेतृत्व में मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम के निकट स्थित "जनरल स्टोर" पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी रबर स्टाम्प बरामद किए गए, जिनका अवैध रूप से निर्माण और उपयोग किया जा रहा था। त्वरित कार्रवाई के लिए बताए गए स्थान पर संयुक्त अभियान चलाया गया।


सैन्य अस्पताल "मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम" इसमें शामिल था। छापेमारी के दौरान जनरल स्टोर से 47 फर्जी रबर स्टाम्प समेत प्री-इंक्ड फ्लैश स्टाम्प और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। इन फर्जी स्टाम्प पर सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों के नाम अंकित थे।

Jan 7, 2025

धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल


हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है । 


गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है - 


अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।  


दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 


इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Nov 25, 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाली परीक्षा में जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन



हाजीपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची और पटना के मध्य और 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 


1.गाड़ी सं. 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 एवं 28 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।  


2.गाड़ी सं. 08604/08603 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।