Showing posts with label crime. Show all posts
Showing posts with label crime. Show all posts

Feb 10, 2025

एडमिट कार्ड लेने गई 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर ले भागा युवक

एडमिट कार्ड लेने गई 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर ले भागा युवक

Dhanbad :
 धनबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। छात्रा की मां ने सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राजवीर यादव नामक युवक ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

मामले के अनुसार, छात्रा सुबह 10 बजे 10वीं का एडमिट कार्ड लेने स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। इसके बाद, उसके भाई के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि छात्रा ने शादी कर ली है। मैसेज के साथ एक फोटो भी भेजा गया था।

छात्रा की मां ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे के साथ आरोपी युवक के घर जाकर पूछताछ की, तो आरोपी युवक और उसके साथियों ने उनके बेटे की पिटाई कर दी। छात्रा की मां ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

धनबाद से 

Feb 9, 2025

प्रिंस खान को पकड़ने वाले को मिलेंगे 5 लाख व आशीष रंजन पर चार लाख

SSP hp Janardan

Dhanbad :
धनबाद के दो कुख्यात अपराधियों, प्रिंस खान और आशीष रंजन पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. प्रिंस खान पर अब 5 लाख रुपए का इनाम है, जबकि आशीष रंजन पर 4 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इन दोनों अपराधियों पर हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमले समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार, धनबाद में संगठित अपराध बढ़ रहा है और ये दोनों अपराधी अपने-अपने गिरोह चला रहे हैं. प्रिंस खान के खिलाफ 91 मामले दर्ज हैं और वह 2021 से फरार है. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. वहीं, आशीष रंजन पर भी कई गंभीर आरोप हैं और वह भी फरार है.

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि इनाम की राशि बढ़ने से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इन दोनों की तलाश में है और उनके गिरोह पर कार्रवाई कर रही

 है.

Jan 30, 2025

कार्मेल स्कूल प्रकरण: पीड़ित अभिभावकों ने साक्ष्य को सुरक्षित रखने की मांग


Dhanbad :
कार्मेल स्कूल प्रकरण में पीड़ित अभिभावकों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक में स्थित धरना स्थल पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की. जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि साक्ष्य, सबूत, सीसीटीवी फुटेज, लड़कियों के शर्ट से कोई छेड़ छाड़ ना हो. सभी साक्ष्य को सुरक्षित रखा जाए.

पीड़ित अभिभावकों ने बताया कि वे अपनी बेटियों के साथ मार्च तक शांत रहेंगे, क्योंकि सारे बच्चों की परीक्षा सामने आ गई है. लेकिन इसके बाद वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

उन्होंने राष्ट्रपति को समर्पित पत्र लिखा है, एनसीपीसीआर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है, मानव संसाधन विभाग में पत्र लिखा है, और डालसा, सीडब्ल्यूसी, बाल आयोग रांची की जांच रिपोर्ट की मांग की है.

इस अवसर पर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सुमीत नारायण, इमरान मलिक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने पीड़ित अभिभावकों को समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं.

इस विचार गोष्ठी में अनिल कुमार जैन, राजीव शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, विजय झा, गौतम मंडल, नवीन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश चौहान, इमरान मलिक, सुमीत नारायण, श्रीकांत अंबष्ट, हारून रशीद, जफरुद्दीन खान, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी,सुनील सिंह, दिनेश सिन्हा, रूबी देवी, शांति देवी, सिंपल देवी, सोनिया देवी, रेखा देवी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने पीड़ित अभिभावकों को समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित अभिभावकों के साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई में सहयोग करेंगे.

Jan 25, 2025

धनबाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सरकारी अस्पताल

धनबाद।
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने से मौत होने का आरोप लगाया।

मृतक की पहचान कोलाकुसमा के धीवर बस्ती निवासी सतीश धीवर के रूप में हुई है। सतीश धीवर को 7 जनवरी को अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने बताया कि सतीश धीवर की स्थिति शाम तक ठीक थी, लेकिन शाम को अचानक उनकी सांस चलनी बंद हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को दी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के कारण सतीश धीवर की मौत हुई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Jan 23, 2025

एसएसपी के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन


Dhanbad : जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

गठित अपराध के रोकथाम व फरार गैंगस्टर्स की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित की जाए ।

सभी दुकान, मॉल, बाजार, अपार्टमेंट व भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश

बैठक के दौरान ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी बैंक, एटीएम, मॉल, ज्वेलरी दूकान, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, वैध शराब दूकान, सभी अपार्टमेंट, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसाइटी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड-ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, हॉस्पिटल,मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थान, महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बाजार, सिनेमा घरों में कैमरा लगाना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया गया है कि वह इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करेंगे।

महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों में जल्द पुख्ता कर्रवाई का निर्देश

इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

लंबित मामलों में चार्जशीट दायर करने एवं थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश

एसएसपी महोदय ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से समीक्षा करते हुए फरार अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी जल्द सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l 


जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए महोदय ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश भी दिया। साइबर अपराध से बचाव हेतु आम जन के बीच जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया l


SSP ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मावेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।


एसएसपी ने बताया कि धनबाद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी संकट में हैं तो वह अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं। इसके लिए धनबाद में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। इस क्यूआर कोड की कॉपी को अधिक स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया गया।


महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। 


एसएसपी महोदय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध व सडक सुरक्षा के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर देने को कहा l 


उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l


समीक्षा बैठक में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी श्री प्रदीप कुमार मिंज समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l